Ajab Gajab: सोना चांदी नहीं, सागर में चोरों ने चुरा ली ऐसी चीज…टेंशन में पुलिस! 20 लाख का लगा चूना

Ajab Gajab: सोना चांदी नहीं, सागर में चोरों ने चुरा ली ऐसी चीज…टेंशन में पुलिस! 20 लाख का लगा चूना


Last Updated:

Ajab Gajab Chori: सागर में अजब गजब चोरी हो रही है. गरीब पशुपालकों को 20 लाख का चूना लगाय जा चुका है. पुलिस भी हैरान है, जानें माजरा…

Sagar News: सागर में पिछले एक हफ्ते में दो घटनाएं ऐसी सामने आई हैं, जिसने सबको हैरान कर रखा है. अभी तक आपने सोना, चांदी, नकदी, गाड़ी, आदि चीजों की चोरी के बारे में सुना होगा. लेकिन, अब सागर में कुछ अलग तरह के चोर गिरोह सक्रिय हैं. जो ऐसी चीज चुरा रहे हैं, जो गरीब और कमजोर पशुपालकों को और गरीब बना रहे हैं. यही कारण है कि अब पशुपालक रात में जागने को मजबूर हैं.

दरअसल, सागर में बकरी चोरी होने के मामले बहुत सामने आ रहे हैं. पिछली दो घटनाओं में 100 से अधिक जानवरों की चोरी हो चुकी है. खास बात ये कि इतनी बड़ी संख्या में जानवर चोरी होने के बाद भी किसी को पता ही नहीं चल पाता. क्योंकि, जब बकरियों के बाड़े में कोई जाता है तो वो दिन या रात में आवाज जरूर करती हैं, लेकिन इतनी बकरी चोरी हो गई और पशुपालकों को खबर ही नहीं लग रही है. इन वारदातों से पुलिस भी हैरान है.

पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
एक हफ्ते पहले जिले के माल्थोन क्षेत्र में घर की दीवार को तोड़कर 55 बकरियां और 10 बकरे चोरी हो गए थे. 60- 70 की संख्या में बकरा कोई घर की दीवार को तोड़कर गांव की गलियों से होते हुए कैसे ले गया, यह अब भी रहस्य है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि रहली थाना क्षेत्र के सेमरा से फिर इसी तरह का एक मामला सामने आया. जहां घर का गेट तोड़कर 30 से अधिक बकरियां चोरी हो गईं. पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस तरह की घटनाओं को कैसे अंजाम दिया जा रहा है. एक हफ्ते बाद ही पुलिस बकरा चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

लाखों की बकरियां चोरी
वहीं, करीब 2 महीने पहले सुर्खी से भी एक मामला सामने आया था, जहां बदमाश तीन बकरियां को अपनी फोर व्हीलर में रखकर चोरी कर ले गए थे. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. अब सवाल ये कि क्या बदमाशों ने अपनी चोरी करने का स्टाइल बदल दिया है, ताकि बकरी-बकरियां जैसी चोरी वो मजे से करते रहें. वहीं लोग भी उम्मीद नहीं करते कि जानवर भी चोरी हो सकते हैं, इसलिए चोरों को दिक्कत नहीं होगी. ऐसे में बदमाशों ने बड़ा हाथ मारा है. बकरा बकरियों की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Ajab Gajab: सोना चांदी नहीं, सागर में चोरों ने चुरा ली ऐसी चीज…पुलिस हैरान



Source link