MP इवनिंग बुलेटिन: जीतू पटवारी की कार के कांच फोड़े, फ्लाइट के इंजन में आग, नाले में गिरी कार; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  जीतू पटवारी की कार के कांच फोड़े, फ्लाइट के इंजन में आग, नाले में गिरी कार; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. धाकड़ समाज ने जीतू पटवारी को घेरा, कार का कांच फोड़ा; पटवारी ने माफी मांगी रतलाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। काले झंडे दिखाए और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। दरअसल, पटवारी ने एक सभा में धाकड़ समाज से जुड़े भाजपा के दो नेताओं को लेकर बयान दिए थे। इसी को लेकर समाज के लोगों में नाराजगी है। इस प्रदर्शन के बाद जीतू पटवारी ने माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ें..

2. भाजपा ने निकाली राहुल गांधी के पुतले की अर्थी, CM बोले- नाना-नानी के पास जाए बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में रविवार को भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले की अर्थी निकाली गई। उधर, मुरैना में सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें इतनी परेशानी है तो अपने नाना-नानी के पास चले जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें..

3. दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग​; सभी यात्री सुरक्षित ​​​​​​ दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। कॉकपिट में हवाई जहाज के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। जिसके बाद पायलट ने दाहिना इंजन बंद कर दिया और एक इंजन पर विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। पूरी खबर पढ़ें..

4. उज्जैन में कार खाई में गिरी, तीन लोगों को बचाया; 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में रविवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 18 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। रतलाम में तो एक इंच से ज्यादा पानी गिरा है। उज्जैन के खाचरौद में एक खाई कार में गिर गई। इसमें सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाला। शाजापुर में दिन में अंधेरा छा गया। नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट खोले गए। पूरी खबर पढ़ें..

5. दुकान के बाहर बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक; पहले एक तरफ झुका, फिर लुढ़का झाबुआ में दुकान के बाहर बैठे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। वह पहले एक तरफ झुका, फिर गिर गया। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हीरिया (उम्र 55 वर्ष) थांदला रोड स्थित एक दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठे थे। वे किसी का इंतजार कर रहे थे। तभी हादसा हो गया। पूरी खबर पढ़ें..

6. सरेराह लड़की का हाथ पकड़कर खींचा, छेड़छाड़ के घटना के बाद दो पक्षों में पथराव जबलपुर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। आरोपी लड़की का हाथ पकड़कर ले जाने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले। एक पक्ष ने आरोपी को पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग पुलिस से भिड़ गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम आरोपी को ले गई। पूरी खबर पढ़ें..

7. हाईवे की चिता सजाकर खराब सड़क का विरोध, चक्काजाम किया; कई गाड़ियां फंसीं ​​​​​​​​​​​​​​शुजालपुर के फ्रीगंज में नेशनल हाईवे-752 सी पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सांकेतिक अर्थी बनाकर सड़क पर ही हाईवे की चिता सजा डाली। लोगों ने गड्ढों को लेकर विलाप किया और सरकार-प्रशासन की बेरुखी पर गुस्सा जताया। रहवासियों ने सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें..

8. गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने देर से आई; ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू किया नीमच जिले के हनुमंतिया रावजी गांव में एक मादा मगरमच्छ ने दहशत फैला दी। रविवार सुबह 4 बजे गांव में मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम को आने में 5 घंटे लग गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें..

​​​​​​​​​​​



Source link