Sagar Weather: मौसम विभाग का अलर्ट…ऊपर से चीटियों ने भी दे दिए संकेत, जानें अगले 3 दिन में क्या होगा?

Sagar Weather: मौसम विभाग का अलर्ट…ऊपर से चीटियों ने भी दे दिए संकेत, जानें अगले 3 दिन में क्या होगा?


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर में बीती रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर रविवार सुबह भी जारी है. हालांकि, हल्की बौछारें ही देखने को मिल रही हैं. वहीं, मौसम विभाग का नया अपडेट एक बार फिर टेंशन बढ़ाने वाला है. चीटियों ने भी संकेत दे दिए हैं…

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिनभर रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं माध्यम बौछारें गिरने का अनुमान लगाया है, लेकिन कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी अगले 48 घंटे में देखने को मिल सकती है.

सागर मौसम अलर्ट

बुंदेलखंड में चीटियों के अंडे लेकर निकलने की वजह को भी तेज बारिश गिरने का अनुमान बताया जाता है. क्योंकि, जब तेज बारिश होने की संभावना होती है तो चीटियों को कुछ घंटे पहले इसका एहसास हो जाता है. जमीन के अंदर रखे अंडों को वहां से निकाल कर किसी ऐसी जगह पर ले जाने का प्रयास करती हैं, जहां पानी न पहुंचे. जैसे दीवार के किसी दरार या छेद में रख लेती हैं.

तेज बारिश देखने को मिल सकती

शनिवार को तेज बारिश का अलर्ट होने के बाद जिले में कहीं पर भी बारिश नहीं हुई. हालांकि, देर रात के बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जहां गरज चमक के साथ बारिश हुई.

चीटियों को होता है बारिश का आभास

सागर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी विवेक छलोत्रे ने बताया, आज से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से रविवार को बीच-बीच में दिन भर बारिश देखने को मिल सकती है. अगले दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है

अगले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती

पूर्वानुमान के अनुसार, नया वेदर सिस्टम बनने से अगले तीन दिन जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. इसमें कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ेंगी तो कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.

एक हफ्ते से 30 डिग्री प्लस चल रहा तापमान

शाम को गरज-चमक के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई. इसके बाद देर रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा. शाम 5:50 से रात 8:30 बजे के बीच 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद शहर में कुल बारिश का आंकड़ा 820.9 मिमी पर पहुंच गया है.

अगली 48 घंटे का अलर्ट

सागर-820.1 मिमी जैसीनगर-1010.3 मिमी राहतगढ़- 1187.4 मिमी बीना-922.2 मिमी खुरई- 1144.7 मिमी मालथौन-910.3 मिमी बंडा-821मिमी शाहगढ़-827.8 मिमी गढ़ाकोटा- 873.6 मिमी रहली-855.3 मिमी देवरी-1310.7 मिमी केसली- 1204.1 मिमी हुई.

शहर को 16 इंच बारिश की जरूरत

समय पर मानसून की दस्तक, उसके बाद हुई अच्छी बारिश से फसलों की ग्रोथ तो अच्छी हुई. लेकिन, अगस्त के मध्य से बारिश की अनियमितता से सोयाबीन, उड़द की फसल इस साल फिर बर्बाद हो गई, जिससे किसान चिंतित हैं.

homemadhya-pradesh

मौसम विभाग का अलर्ट…चीटियों ने भी दिए संकेत, जानें अगले 3 दिन में क्या होगा?



Source link