पिपलिया मंडी में 5 लीटर ज़हरीली शराब जब्त
मंदसौर में पिपलियामंडी चौकी पुलिस ने रविवार की दोपहर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। आरोपी शनिवार शाम 5 लीटर ज़हरीली शराब के साथ बरामद हुआ है।
.
चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने दैनिक भास्कर को बताया, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध और ज़हरीली शराब का कारोबार कर रहा है। इसी सूचना पर पिपलियामंडी से आरोपी अरबाज खान को हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से 5 लीटर ज़हरीली शराब मिली। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 49 ए और 34/1 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
2021 में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत
साल 2021 में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने कहा, आरोपी की गिरफ्तारी से इस बात का खुलासा हो सकता है कि ज़हरीली शराब की सप्लाई का मुख्य सरगना कौन है और यह शराब कहां से लाई जा रही थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है।