आसमान में बादल छाने से बढ़ रही उमस।
उमरिया जिले में लगातार बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। जिले में तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार की रात को 7 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। इसके बाद भी यहां पर गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
.
किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है। किसान राजेश के अनुसार, खेतों में पानी दिखने लगा है और मौसम भी ठंडा हुआ है। लेकिन तापमान जस का तस बना हुआ। किसान सुभाष का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में तीस प्रतिशत अधिक फसल होने की संभावना है।
बारिश के चलते छोटे नालों में बहता पानी।
तापमान और बारिश के आंकड़े
पिछले 24 घंटे के दौरान बांधवगढ़ में 1 इंच, मानपुर में 0.4 इंच, पाली में 0.5 इंच, नौरोजाबाद में 0.4 इंच, चंदिया में 1.01 इंच, करकेली में 0.9 इंच और बिलासपुर में 0.3 इंच बारिश दर्ज की गई।
पिछले चार दिनों का तापमान रिकॉर्ड बताता है कि 28 अगस्त को 31.0, 29 अगस्त को 33.4, 30 अगस्त को 33.4 और 31 अगस्त को 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
अब तक हुई बारिश
1 जून से 1 अगस्त तक की कुल बारिश का आंकड़ा 42.01 इंच है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 7 इंच अधिक है। इस दौरान बांधवगढ़ में 45.6 इंच, मानपुर में 46.7 इंच, पाली में 34.7 इंच, नौरोजाबाद में 34.6 इंच, चंदिया में 43.5 इंच, करकेली में 42.7 इंच और बिलासपुर में 45.8 इंच।