ग्वालियर में CCTV कैमरे को लेकर झगड़ा: कैमरा लगाने पर विवाद के बाद युवती से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना – Gwalior News

ग्वालियर में CCTV कैमरे को लेकर झगड़ा:  कैमरा लगाने पर विवाद के बाद युवती से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना – Gwalior News


सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर हुए झगड़े में घायल आलिया।

ग्वालियर में घर के बाहर CCTV कैमरा लगाने पर हंगामा खड़ा हो गया। CCTV कैमरा लगाने का पड़ोसियों ने विरोध किया। उन्हें समझाया कि यह सभी की सुरक्षा के लिए है, लेकिन पड़ोसी कैमरा हटाने पर अड़े हुए थे। जब उन्होंने कैमरा तोड़ना चाहा तो परिवार ने विरोध किया। इसके

.

मारपीट में एक युवती समेत दो लोग घायल हुए हैं। घटना एक दिन पहले मैनावाली गली की है। घटना का CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया है। दोनों पक्ष थाना पहुंचे, लेकिन घायल पक्ष की ओर से पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज, जिसमें युवती पर हमला करता युवक।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मैना वाली गली स्थित तलैया मोहल्ला में राशिद खान रहते हैं। उनके पड़ोस में मोहसीन खान, इमरान खान और महिला तबस्सुम पड़ोसी हैं। जिनसे राशिद खान का पुराना विवाद चला आ रहा है। विवाद के चलते वह अपने घर के बाहर CCTV कैमरा लगा रहे थे। तभी मोहसीन, इमरान, महिला तबस्सुम वहां आ गए और CCTV कैमरा लगाने का विरोध करने लगे। दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। तीनों ने उनके कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया। जिस पर वे सभी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे से जमकर मारपीट करने लगे। राशिद की बेटी आलिया को सिर चोट आइ हैं। सीएसपी रोबिन जैन का कहना है

QuoteImage

मैना वाली गली में CCTV कैमरे लगाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई है। दोनों पक्ष थाना आए थे। जांच के बाद एक घायल युवती की तरफ से दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link