संभाग स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई
मंडला के मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में संभाग स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और अनुशासन की शपथ दिलाई।
.
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के 7 जिलों से कुल 210 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग में खेली जा रही है। 3 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी से 5-5 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।


चयनित खिलाड़ी सीहोर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में मोंटफोर्ट विद्यालय के छात्रों ने गीत और नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह में एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, जिला क्रीड़ा अधिकारी विकास खराडकर और मोंटफोर्ट विद्यालय के प्राचार्य बीनू चेरियन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
