आरोपी काना उर्फ कन्हैयालाल धाकड़।
रतलाम में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर हमला कर कांच फोड़ने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। युवक का नाम काना उर्फ कन्हैयालाल पिता लीलाराम धाकड़ निवासी ईसरथुनी है। पूछताछ में युवक ने कहा कि गुस्से में
.
बता दें कि कांग्रेस द्वारा रविवार को शहर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ यात्रा निकाली ली थी। यात्रा में शामिल होने आए जीतू पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज ने विरोध किया था। मांगरोल फंटे पर पटवारी के काफिले के आगे काले झंडे दिखाकर उनकी कार को रोक दिया था। इसी दौरान भीड़ में से एक युवक ने पटवारी की कार के ड्रायवर साइड के पीछे का कांच पर मुक्का मार फोड़ दिया था। यहां तक कार की बोनट पर भी मुक्के मारे गए थे।
बीजेपी पर लगाया था आरोप पटवारी के काफिले पर हुए हमले के बाद रतलाम में सभा में पटवारी ने बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगाया था। सभा के पाद पुलिस को दिए आवेदन में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ व जावरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ द्वारा अपने साथियों के साथ चर्चा करने के बहाने काफिले को रोकने की बात कही थी।
इसी दौरान भीड़ को पुलिस ने हटाकर गाड़ी निकलवाई तो भीड़ में टी-शर्ट पहने एक युवक ने पटवारी की कार के पीछे डिक्की के स्पेस का ड्रायवर साइड वाला कांच फोड़ने की बात कही गई। यही बात पुलिस ने अपनी एफआईआर में दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एक दिन पहले जीतू पटवारी की कार कांच फोड़ने का मामला सामने आया था।
वीडियो के आधार पर किया तलाश पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की। युवक रतलाम के ईसरथुनी गांव का रहने वाला निकला, जिसे पुलिस ने सोमवार दोपहर गांव से अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि कांच फोड़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिन दो लोगों के नाम शिकायत की थी उनके बारे में जांच की जा रही है।
वीडियो जारी कर कहा था कि हमारे व्यक्ति ने घटना नहीं की पटवारी की कार पर हमले के बाद धाकड़ महासभा युवा संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने अपना वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज हम रतलाम के मांगरोल फंटे पर सर्व समाज के साथ मांगरोल फंटे पर जीतू पटवारी से शांति पूर्ण बात करना चाहते थे। उन्होंने तीन पूर्व स्टेज से अपना एक वक्तव्य दिया था ‘धाकड़ कांड’। इससे पूरे भारत में धाकड़ समाज शर्मसार हुआ है। ठेस पहुंची है।
इस उद्देश्य से हम बात करना चाह रहे थे। इस बीच किसी अन्य व्यक्तियों ने हुड़दंग की है। उनके द्वारा क्या घटना घटित हुई हमें नहीं मालूम है। हमें बाद में मालूम पड़ा कि उनकी गाड़ी का कांच फूटा है। यह हमारे समाज का कृत्य नहीं है। मैं वहां खुद चश्मदीद था। हमारे किसी भी व्यक्ति ने इस तरह की अप्रिय घटना को कारित नहीं किया है।
हमने पेश कराया- धाकड़ धाकड़ महासभा युवा संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा धाकड़ समाज पर दिए गए विवादित बयान के लिए उनके रतलाम आगमन पर धाकड़ समाज शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताने के लिए मांगरोल फंटे पर खड़े थे। जब जीतू पटवारी की गाड़ी मांगरोल फंटे पर आई, उस समय उनकी ओर से किसी ने अपशब्द कहे।
उस समय वहां खड़े लोग आक्रोशित हो गए। उस आक्रोश में धक्का मुक्की होने लगी। उसी में किसी का हाथ गाड़ी के कांच पर लग गया। जिस व्यक्ति का हाथ गाड़ी के कांच पर लगा था, समाजजनों ने उसको बुलाकर थाने में पेश करवाया। धाकड़ समाज कभी भी हिंसा नहीं करता है और ना हीं हिंसा में विश्वास करता है। हम शांतिपूर्ण तरीके से हमारा विरोध दर्ज करवा रहे थे।