- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Battles Neck Issue To Reach US Open 2025 Quarterfinals
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नोवाक जोकोविच ने रविवार रात US ओपन के चौथे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने 144वीं रैंकिंग वाले जर्मन क्वालिफायर जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया।
पहले सेट के दौरान गर्दन में दर्द मैच की शुरुआत में जोकोविच ने शानदार खेल दिखाया और 4-0 की बढ़त बना ली। लेकिन पांचवें गेम में एक शानदार वॉली विनर मारने के बाद 38 साल के जोकोविच ने अचानक अपनी गर्दन पकड़ ली और सिर हिलाने लगे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें गर्दन और दाएं कंधे में दर्द हो रहा है। इसके चलते वे अगले दो गेम हार गए।
हालांकि, सेट के अंत में उन्होंने वापसी की और 6-3 से पहला सेट अपने नाम किया। सेट के बाद ब्रेक में ट्रेनर ने उनकी गर्दन और कंधे की मसाज की। दूसरे सेट में भी जोकोविच ने शानदार खेल जारी रखा और इसे भी 6-3 से जीता। इस सेट के बाद ट्रेनर ने उनके दाएं हाथ की मसाज की।

इस टूर्नामेंट में जोकोविच को फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा है इस टूर्नामेंट में जोकोविच को पहले भी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पहले राउंड में उनके पैर में छाले की समस्या थी, जबकि तीसरे राउंड में कमर के निचले हिस्से में दर्द हुआ था।

जोकोविच का अगला मुकाबला पिछले साल के उपविजेता से जोकोविच का अगला मुकाबला 2024 US ओपन के रनर-अप और चौथी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज से होगा। फ्रिट्ज ने रविवार को चेक गुप्त के 21वीं वरीयता प्राप्त टॉमस मचाक को 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। फ्रिट्ज इस टूर्नामेंट में आखिरी बचे अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी हैं। जोकोविच ने न्यूयॉर्क में चार बार US ओपन का खिताब जीता है, जिसमें उनका सबसे हालिया खिताब 2023 में आया था।