Last Updated:
Nitish Rana Controversy: दिल्ली प्रीमियर लीग में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच बहस हुई, दोनों पर जुर्माना लगा. मैच के बाद उन्होंने कहा, मुझे कोई उकसाएगा तो चुप नहीं बैठूंगा

नितीश राणा ने राठी को एक छक्का मारा और फिर गेंदबाज की ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन को बल्ले से किया. इस बात से साउथ दिल्ली के खिलाड़ी नाराज हो गए और उन्होंने कुछ अपशब्द शब्दों में जवाब दिया. खिलाड़ी लगभग एक-दूसरे के गले पड़ने वाले थे. इससे पहले कि स्थिति और बिगड़ जाती लेकिन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें अलग कर दिया.
VIDEO | On his heated exchange with Digvesh Rathi during the Delhi Premier League match between South Delhi Superstarz and West Delhi Lions, cricketer Nitish Rana said:
“It would be very unfair from my side to share only my end of the story. We were both trying to win the match… pic.twitter.com/FP5CzOlgvf