नितीश राणा ने पहले किया मैदान पर झगड़ा फिर खुलेआम दी चेतावनी

नितीश राणा ने पहले किया मैदान पर झगड़ा फिर खुलेआम दी चेतावनी


Last Updated:

Nitish Rana Controversy: दिल्ली प्रीमियर लीग में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच बहस हुई, दोनों पर जुर्माना लगा. मैच के बाद उन्होंने कहा, मुझे कोई उकसाएगा तो चुप नहीं बैठूंगा

नितीश राणा ने पहले किया मैदान पर झगड़ा फिर खुलेआम दी चेतावनीनितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैच के दौरान हुई थी झड़प
नई दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच जबरदस्त बवाल हुआ था. क्वालीफायर मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों बीच जोरदार बहस हुई थी जिसे लेकर नितीश राणा की तरफ से बयान आया. उन्होंने पहले तो कहा अकेले मेरी बात सुनना गलत होगा क्योंकि मैं सिर्फ अपना पक्ष रखूंगा. आगे ये भी कहा अगर कोई उनको छेड़ेगा तो वो छोड़ने वालों में से नहीं हैं.

नितीश राणा ने राठी को एक छक्का मारा और फिर गेंदबाज की ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन को बल्ले से किया. इस बात से साउथ दिल्ली के खिलाड़ी नाराज हो गए और उन्होंने कुछ अपशब्द शब्दों में जवाब दिया. खिलाड़ी लगभग एक-दूसरे के गले पड़ने वाले थे. इससे पहले कि स्थिति और बिगड़ जाती लेकिन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें अलग कर दिया.





Source link