नितीश राणा ने बनाया टीम को DPL चैंपियन, गले लगा रो पड़े फ्रेंचाईजी मालिक

नितीश राणा ने बनाया टीम को DPL चैंपियन, गले लगा रो पड़े फ्रेंचाईजी मालिक


Last Updated:

नितीश राणा ने बनाया टीम को DPL चैंपियन, गले लगा रो पड़े फ्रेंचाईजी मालिकनितीश राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस को बनाया डीपीएल चैंपियन
नई दिल्ली. नितीश राणा ने धमाकेदार कप्तानी पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली लायंस को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) चैंपियन बनाया. 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में उन्होंने नाबाद 79 रन बनाकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाई. इस शानदार जीत के बाद टीम के मालिक डॉक्टर राजन चोपड़ा अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. वो नितीश राणा को लगे लगाकर फूट फूट कर रोते नजर आए. उनका ये वीडियो टीम की आधिकारिक साइट पर शेयर किया गया है.

दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ युगल सैनी और प्रांशु विजयरन की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के गेंदबाज सिमरजीत सिंह और अरुण पुंडीर ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर उन्हें पांचवें ओवर में मुश्किल में डाल दिया था. उनको 15 रन के स्कोर पर दो झटके लगे और फिर तीसरा विकेट 48 रन के स्कोर पर गिर गया.

नितीश राणा की टीम ने 90 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई. 49 बॉल पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम को 18वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाकर पहली डीपीएल खिताब दिलाया.

View this post on Instagram





Source link