फेमस होने के लिए पुलिस पर बनाई ऐसी रील, पुलिस ने ही निकाल दिया जुलूस

फेमस होने के लिए पुलिस पर बनाई ऐसी रील, पुलिस ने ही निकाल दिया जुलूस


Last Updated:

Ujjain News: पुलिस ने आरोपी मयूर मकवाना को इस तरह सबक सिखाया कि जहां वह बदमाशी करता था और लोगों को डराता-धमकाता था, उसे उसी के क्षेत्र से लेकर मुख्य बाजार तक पुलिस ने जुलूस निकालकर घुमाया.

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक को सोशल मीडिया पर वीडियो डालना महंगा पड़ गया. दरअसल लोग फेमस होने के लिए कई तरह के वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन उज्जैन के एक युवक ने कुछ ऐसा वीडियो शेयर कर दिया, जिसकी वजह से वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मामला उज्जैन शहर से 55 किलोमीटर दूर स्थित नागदा का है. सुभाष मार्ग निवासी 30 वर्षीय मयूर मकवाना काफी समय से सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बनने के उद्देश्य से पुलिस के खिलाफ रील बनाकर डाल रहा था. उसके वीडियो से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी स्थिति बन रही थी. इसी को देखते पुलिस ने BNS की धारा 170 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मयूर को सबक सिखाने लिए पुलिस ने नगर में उसका जुलूस निकाल दिया.

पुलिस ने मयूर मकवाना को इस तरह सबक सिखाया कि जहां वह बदमाशी करता था और लोगों को डराता था, उसे उसी के क्षेत्र से लेकर मुख्य बाजार तक पुलिस ने जुलूस निकालकर घुमाया. पुलिस के अनुसार, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर ही समाज में कानून का डर बनाए रखा जा सकता है. आमजन ने भी इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

किस रील पर मयूर मकवाना पर हुई कार्रवाई?
आरोपी मयूर मकवाना ने अपनी रील में पुलिस को दिखाते हुए कहा था कि जितनी तुम्हारी (पुलिस की) सैलरी नहीं है, उतने रुपये तो हम वकील को दे देते हैं. इस मामले में उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मी के पीछे से वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था. उसके वीडियो से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी स्थिति बन रही थी. इसी को देखते पुलिस ने BNS की धारा 170 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को सबक सिखाने के लिए नगर में उसका जुलूस निकाला गया.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

फेमस होने के लिए पुलिस पर बनाई ऐसी रील, पुलिस ने ही निकाल दिया जुलूस



Source link