Last Updated:
Ujjain News: पुलिस ने आरोपी मयूर मकवाना को इस तरह सबक सिखाया कि जहां वह बदमाशी करता था और लोगों को डराता-धमकाता था, उसे उसी के क्षेत्र से लेकर मुख्य बाजार तक पुलिस ने जुलूस निकालकर घुमाया.
पुलिस ने मयूर मकवाना को इस तरह सबक सिखाया कि जहां वह बदमाशी करता था और लोगों को डराता था, उसे उसी के क्षेत्र से लेकर मुख्य बाजार तक पुलिस ने जुलूस निकालकर घुमाया. पुलिस के अनुसार, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर ही समाज में कानून का डर बनाए रखा जा सकता है. आमजन ने भी इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
किस रील पर मयूर मकवाना पर हुई कार्रवाई?
आरोपी मयूर मकवाना ने अपनी रील में पुलिस को दिखाते हुए कहा था कि जितनी तुम्हारी (पुलिस की) सैलरी नहीं है, उतने रुपये तो हम वकील को दे देते हैं. इस मामले में उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मी के पीछे से वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था. उसके वीडियो से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी स्थिति बन रही थी. इसी को देखते पुलिस ने BNS की धारा 170 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को सबक सिखाने के लिए नगर में उसका जुलूस निकाला गया.