Last Updated:
रोहित शर्मा ने NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर लिा है. मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी के साथ अपने ही अंदाज में मजाक करते नजर आए. टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे कप्तान के रूप में नए सीजन की तैयारी में हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले दिनों कई खबरें सामने आई. उनके ऊपर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के दबाव के बीच एक वीडियो सामने आया है. मुंबई एयरपोर्ट से रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में रोहित अपने ट्रॉली बैग के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. जब वह अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तब पपराजी उनका पीछा कर रहे थे. इसके बाद जो जवाब रोहित शर्मा ने दिया वो वायरल हो रहा है. फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद रोहित काफी ज्यादा अच्छे दिख रहे थे.
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कुछ पपराजी ने उनको पकड़ लिया. उनकी तस्वीर और वीडियो लेने की होड़ लगी थी. ऐसे में रोहित ने पूछा, “आप लोग कौन हैं, भाई?” जवाब मिला, “सर, पपराजी.” मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए रोहित ने आगे कहा, “तुम लोग बहुत बड़े लोग हो भाई, तुम लोगों को कोई हाथ नहीं लगा सकता.”