भोपाल से रायपुर तक ड्रामा! पहले बुर्का जासूस अब बना फर्जी IB अफसर, फिर हुआ गिरफ्तार

भोपाल से रायपुर तक ड्रामा! पहले बुर्का जासूस अब बना फर्जी IB अफसर, फिर हुआ गिरफ्तार


Last Updated:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने भोपाल निवासी विशाल कुमार को फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अफसर बनकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. यह शख्‍स पहले अपने ससुर की बुर्का पहनकर जासूसी करते हुए पकड़ा चुका है.

भोपाल से रायपुर तक ड्रामा! पहले बुर्का जासूस अब फर्जी IB अफसर, हुआ गिरफ्ताररायपुर पुलिस ने फर्जी आईबी अफसर को अरेस्‍ट किया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले भोपाल में बुर्का पहनकर अपने ससुर की जासूसी की थी और अब रायपुर में खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अफसर बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की पहचान भोपाल निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. आमानाका टीआई सुधांशु बघेल ने बताया कि आरोपी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. जब रोका गया, तो चालानी कार्रवाई से बचने के लिए उसने खुद को IB अफसर बताने की कोशिश की. जांच में पता चला कि उसका आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी है.

रविवार रात रायपुर के आमानाका थाना पुलिस नंदनवन रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक दोपहिया को रोका गया. बाइक सवार युवक ने अपना नाम विशाल कुमार बताया. चालान की प्रक्रिया शुरू होते ही उसने खुद को IB अधिकारी बताया और एक पहचान पत्र दिखाया, जिस पर भारत सरकार का मोनो अंकित था. पुलिस को आईडी कार्ड पर संदेह हुआ और जब IB से संपर्क कर इसकी पुष्टि की गई, तो दस्तावेज फर्जी निकला. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

कई धाराओं में केस दर्ज, हो रही है पूछताछ 
आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2), 336(3), 340(2) और 184 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करके धौंस जमाता था और चालानी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. यह भी जांच की जा रही है कि उसने कितने समय से इस फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया और किन-किन जगहों पर इसका लाभ उठाया.

भोपाल में बुर्का कांड कर चुका है आरोपी विशाल 
यह पहला मामला नहीं है जब विशाल कुमार सुर्खियों में आया हो. इससे पहले भोपाल के बागसेवनियां इलाके में उसने अपने ससुर की जासूसी करने के लिए बुर्का पहनकर तीन साथियों के साथ उनके घर पहुंचा था. मोहल्ले के युवकों को उसके जूतों पर शक हुआ. पूछताछ के बाद जब बुर्का उतरवाया गया, तो उसकी पोल खुल गई और स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में भोपाल पुलिस ने भी केस दर्ज किया था.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homechhattisgarh

भोपाल से रायपुर तक ड्रामा! पहले बुर्का जासूस अब फर्जी IB अफसर, हुआ गिरफ्तार



Source link