मां वैष्णो देवी की चरण पादुकाएं बुरहानपुर पहुंचीं: खामनी में नवरात्रि पर बनेगा कटरा जैसा मंदिर, 4 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना – Burhanpur (MP) News

मां वैष्णो देवी की चरण पादुकाएं बुरहानपुर पहुंचीं:  खामनी में नवरात्रि पर बनेगा कटरा जैसा मंदिर, 4 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के ग्राम खामनी में शारदीय नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी धाम की स्थापना की जा रही है। इसके लिए कटरा से मां वैष्णो देवी की चरण पादुकाएं बुरहानपुर लाई गई हैं। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर चरण पादुका का पूजन कर श्रद्धालुओं ने खामनी तक शोभायात्

.

शोभायात्रा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सिंधी बस्ती, शनवारा, शिकारपुरा, शाहपुर नगर, कोदरी और बोरगांव फाटा होते हुए खामनी पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। विधायक चिटनीस के अनुसार, गांव के 3 से 4 किलोमीटर की परिधि में पर्वत माला पर कटरा जैसा दृश्य तैयार किया जाएगा। यह 15 दिवसीय आयोजन पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। पूरे क्षेत्र को पहाड़ी और हरियाली से सजाया जाएगा। यहां अस्थाई रूप से मां वैष्णो देवी मंदिर की स्थापना की जाएगी, जहां श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।

जानिए और क्या-क्या होगा? गांव में 18 हजार झेंडू के पौधों का रोपण ग्रामीणों ने अपने-अपने खेतों में किया है। माता वैष्णोदेवी की अस्थाई स्थापना मार्ग पर पवित्र गुफा के दर्शन, प्रथम दर्शन बाण गंगा, द्वितीय दर्शन चरण पादुका, तृतीय दर्शन गर्भ गुफा, चतुर्थ दर्शन अर्धकुवारी, पंचम दर्शन मां वैष्णव देवी भवन, षष्ठम दर्शन भैरव बाबा मंदिर के दर्शन होंगे।

उत्सव की तैयारियां जून 2025 से आरंभ की गई थी, जो प्रतिदिन जारी है। इस दिव्य आयोजन में खामनी, आसपास गांवों के ग्रामीण अपनी सेवाएं देने अपनी सहमति दे चुके हैं। खामनी गांव में हर वर्ष 5 स्थानों पर माता जी की स्थापना की जाती है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष एक ही स्थान पर माता जी की स्थापना की जाएगी।



Source link