विरुपाक्ष महादेव मंदिर के पुजारी को ज्ञापन भेंट करते किसान।
फसल बीमा का पर्याप्त राशि नहीं मिलने और अन्य समस्याओं नाराज किसानों ने सोमवार को अनोखा विरोध किया। समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन किसी प्रशासनिक अधिकारी को देने के बजाय बिलपांक स्थित विरुपाक्ष महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को अर्पण किया। किसानों
.
रतलाम ग्रामीण के किसानों ने जागरूक किसान संघ के माध्यम से श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक पर किसानों ने पहले बैठक की। इसके बाद विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग का ज्ञापन भोलेनाथ को सौंपा।
भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि केंद्र सरकार में बैठे प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री व प्रदेश के सीएम व व कृषि मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें। सरकारें किसानों को फसल बीमा के 90 रुपए बीघा व उससे कम देकर किसानों की बेइज्जती कर रही है। किसानों को अपमान बंद करें।
विरुपाक्ष महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के समक्ष बैठे किसान प्रार्थना करते हुए।
गांव में बनाएंगे टीम किसानों ने फसल बीमा योजना, घोड़ा रोज, फसल का समर्थन मूल्य, बिजली की दिक्कत दूध के दाम बढ़ने, खेत सड़क योजना चालू करने, नकली खाद दवाई बीज बिक्री पर प्रतिबंध आदि कई मुद्दे पर चर्चा की। किसानों ने आगे आंदोलन को बड़ा रूप देने पर भी विचार विमर्श किया।
गांव दंतोड़िया के किसान सुरेश पाटीदार ने बताया कि किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर हर गांव से किसानों को जागरूक कर टीम बनाई जाएगी। जिससे आंदोलन बड़ा हो सके। सरकार से हमारी मांगे मनवा सके। अगर सरकार बात नहीं मानेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान विक्रम पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, मुकेश जाट, भेरूलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, राहुल जाट, दिलीप पाटीदार, पवन दांगी, प्रेमचंद चौधरी, चुन्नीलाल मालवी, शिवराम जाट, सोहन जाट आदि किसान मौजूद रहे।