Last Updated:
Asia cup india vs pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली के एशिया कप 2012 में खेली गई 183 रन की यादगार पारी की बदौलत 330 रन का पीछा कर जीत हासिल की थी.

भारतीय फैंस के लिए 2012 में मीरपुर में हुआ मुकाबला वह मैच है जिसे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहचान बनाई थी. 330 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कुछ खास की जरूरत थी और कोहली ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन वनडे पारियों में से एक खेली. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन बनाए पाकिस्तान के गेंदबाजों को शानदार ड्राइव, फ्लिक और जबरदस्त इरादे से ध्वस्त कर दिया.
यह पारी सिर्फ बड़े शॉट्स के बारे में नहीं थी. यह एक चेज को कैसे संभालना है, इसका सबक थी. गौतम गंभीर के धोखा देने के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर उन्होंने ना सिर्फ मैच को पाकिस्तान के जबड़े से निकाला बल्कि उसके हर गेंदबाज को कभी ना भूलने वाला दर्द दिया. शून्य पर पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में गिरने के बाद उन्होंने आकर सचिन के साथ 133 रन की साझेदारी निभाई. जब सचिन आउट हुए तो विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ जोड़ी जमाई.
रोहित के साथ मिलकर दिया जख्म
विराट कोहली की यादगार पारी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की एशिया कप की पारी को उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी में गिना जाता है. 211 मिनट तक मैदान पर डटकर 148 बॉल का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 183 रन बना डाले थे. स्ट्राइक रेट भले ही 123 का था लेकिन पाकिस्तान को झटका 440 वोल्ट का लगा. टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
बेकार गई थी पाकिस्तानियों की सेंचुरी
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने टीम के दोनों ओपनर मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की शतकीय पारी की बदौलत पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी के बाद नासिर 112 रन बनाकर आउट हुए और हफीज 105 रन बनाकर वापस लौटे. यूनिस खान ने भी इस मैच में फिफ्टी ठोकी थी.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें