सड़क दुर्घटना में मृत आरक्षक का हुआ अंतिम संस्कार।
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम काछी पिपरिया निवासी पुलिस आरक्षक प्रदीप रैकवार की रविवार को दमोह जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव पैतृक गांव काछी पिपरिया पहुंचा। जहां सम्मान के साथ आरक्षक प्रदीप को अंतिम विदाई दी
.
दरअसल, दमोह में रविवार दोपहर बनगांव-लुहारी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने रनेह थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार (26) को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया। घटनाक्रम की जानकारी प्रदीप के परिवार वालों को दी गई।
पीएम के बाद सम्मान के साथ आरक्षक प्रदीप रैकवार का शव सागर जिले के ग्राम काछी पिपरिया पहुंचाया गया, यहां अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में शामिल होकर भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, रहली नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी समेत अन्य ने प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हर संभव मद्द का भरोसा दिलाया।
दमोह जिले के रनेह थाने में थे पदस्थ आरक्षक प्रदीप करीब 6 सालों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। वे पिछले करीब 1 साल से दमोह जिले के रनेह पुलिस थाने में पदस्थ थे। वह थाने में कोर्ट मोहरर्र का कार्य संभाल रहे थे।
रविवार को वे दमोह में आयोजित पुलिस विभाग की ट्रेनिंग में शामिल होने गए थे। ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप का ढाई साल का बेटा है।