सिंगरौली नगर निगम में विद्युत मामले संतोष पांडे देखेंगे: प्रवीण गोस्वामी मोरवा में करेंगे परिसंपत्तियों का सर्वे – Singrauli News

सिंगरौली नगर निगम में विद्युत मामले संतोष पांडे देखेंगे:  प्रवीण गोस्वामी मोरवा में करेंगे परिसंपत्तियों का सर्वे – Singrauli News



नगर निगम की नई आयुक्त सविता प्रधान।

सिंगरौली नगर निगम की नई आयुक्त सविता प्रधान ने सोमवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया है। विद्युत मामले से प्रवीण गोस्वामी को हटाकर संतोष पांडे को वार्ड 1 से 45 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

.

वृत्त एवं लेखा शाखा में भी फेरबदल किया गया है। रामसेवक वर्मा और छोटलाल पनिका के बीच कार्यों का आदान-प्रदान किया गया है। संतोष पाण्डेय एसडीओ अपने वर्तमान कार्य के साथ विद्युत संबंधी कार्य भी देखेंगे।

उपयंत्रियों के वार्डों में भी बदलाव किया गया है। दिनेश सोलंकी को वार्ड 1 से 11, जितेन्द्र कुमार को 12 से 33 और विशाल खत्री को 36 से 45 तक के विद्युत कार्य सौंपे गए हैं। अनुज सिंह वार्ड 38 और 39 का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

निलंबित उपयंत्री ध्रुव कुमार सिंह से वार्ड 43 से 45 का प्रभार वापस लेकर आलोक टिरू को दिया गया है। प्रवीण गोस्वामी और संजीव अहिरवार को एनसीएल जयंत और दुद्धिचुआ विस्तार परियोजना के लिए अधिग्रहित क्षेत्रों में निगम की परिसंपत्तियों के सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। ये दोनों मोरवा उप कार्यालय में एनसीएल से अवार्ड पारित होने तक कार्यरत रहेंगे।



Source link