Kieron pollard: कीरोन पोलार्ड, वो बल्लेबाज जो आईपीएल से 3 साल पहले ही विदा ले चुका है. 38 साल के पोलार्ड आईपीएल में अब मुंबई इंडियंस में बैटिंग कोच की भूमिका निभाते हैं. लेकिन उन्हें आज भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने छक्कों की भयंकर बरसात से खुद को साबित कर दिया है. पोलार्ड ने 6 गेंद में 6 छक्कों से भी भयावह पारी खेली और विरोधी टीम के खिलाड़ी आसमान ताकते ही रह गए. यह कारनामा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में किया है.
अपडेट जारी है..