Last Updated:
IND vs IRN CAFA Nations Cup: भारत को सीएएफए नेशंस कप में ईरान से 0-3 की हार, अमीरहुसैन हुसैनजादेह, अली अलीपुरघारा और मेहदी तारेमी ने गोल किए. भारत अब अफगानिस्तान से भिड़ेगा.

भारतीय रक्षापंक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया और ईरान के कई हमलों को नाकाम किया, लेकिन अमीरहुसैन हुसैनजादेह (60वें मिनट), अली अलीपुरघारा (89वें मिनट) और मेहदी तारेमी (90 प्लस 6 मिनट) के गोल की बदौलत गत चैंपियन टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
ईरान के मुख्य कोच आमिर गलेनोई ऐसी टीम के साथ आए हैं, जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और ईरानी प्रीमियर लीग के कुछ उभरते खिलाड़ियों का मिश्रण है.
प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीम तीसरे स्थान के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबले आठ सितंबर को होंगे.