Gardening Tips: घर पर कम जगह में उगेंगे रसीले अनार, गमले में नहीं…इस चीज में लगाएं पौधा, फल से लद जाएगा

Gardening Tips: घर पर कम जगह में उगेंगे रसीले अनार, गमले में नहीं…इस चीज में लगाएं पौधा, फल से लद जाएगा


Last Updated:

Home Gardening Tips: अगर आप घर पर अनार उगना चाहते हैं और जगह की कमी है तो ये तरीका आपकी इच्छा पूरी कर देगा. हालांकि, घर पर आप अनार का पौधा गमले में नहीं, बल्कि…

छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ डॉ. कमलेश अहिरवार बताते हैं कि छतरपुर में अनार की खेती संभव नहीं है. क्योंकि यहां की जलवायु अनार के प्रतिकूल है, इसलिए अनार के फल उच्च क्वालिटी के नहीं होते हैं. हालांकि, अनार किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है.

Gardening Tips

डॉ. कमलेश के अनुसार, भले ही छतरपुर में अनार की खेती आप ना कर पाएं, लेकिन इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है. सिर्फ छतरपुर में ही नहीं मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश जैसे किसी भी राज्य में ये अनार घर पर लगाया जा सकता है.

Gardening Tips

डॉ. कमलेश बताते हैं कि अनार की कुछ ऐसी वैरायटी होती हैं, जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है. जैसे कृष्णा और गणेश अनार की ही वेरायटी होती है. इस वैरायटी की खास बात ये है कि यह ऊंचाई में कम होता है और उसकी जड़े भी गहराई में कम जाती हैं.

Gardening Tips

घर में अनार को गमले में तो नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन आप एक प्लास्टिक का ड्रम जरूर ले सकते हैं. क्योंकि प्लास्टिक का ड्रम बड़ा होता है और इसमें अनार की जड़ें गहराई तक जा सकती हैं. वहीं, गमले में अनार की जड़े गहराई तक नहीं जा सकतीं या फिर बेहद बड़े गमले का इस्तेमाल करें.

Gardening Tips

अगर आपने छोटे गमले में अनार को लगा भी दिया तो फिर बाद में दिक्कत हो सकती है. क्योंकि, अनार का पेड़ भी ऊंचा होगा और उसकी जड़ें भी गहराई तक जाएंगी. जिससे कि आपको गमले से पौधे को शिफ्ट ही करना पड़ेगा, इसलिए अनार उगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम या बेहद बड़े गमले का चयन करना चाहिए.

Gardening Tips

डॉ कमलेश आगे बताते हैं कि जैसे गमले में मिट्टी भरी जाती है, वैसे ही ड्रम में मिट्टी भर लेना है. यह मिट्टी भुरभुरी होना चाहिए. घर में अनार की कृष्णा और गणेश जैसी वैरायटी को लगाना चाहते हैं तो कृषि विज्ञान केंद्र से अनार कि वैरायटी ला सकते हैं. जैसे हम दूसरे पौधों को गमले में लगाते हैं, वैसे ही अनार के पौधों को आप लगा सकते हैं.

Gardening Tips

समय-समय पर इसे पानी देते रहें और इसकी देखभाल करते रहें. कोशिश करें कि ड्रम को ऐसी जगह रखें, जहां अनार के पौधे को पर्याप्त धूप मिलती रहे. साथ ही घर के किचन से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gardening Tips

डॉ. कमलेश के मुताबिक, अनार एक बहु-वर्षीय पौधा होता है. इसमें समय लगता है, लेकिन कृष्णा और गणेश अनार की ऐसी वैरायटी होती हैं, जिसमें कम समय में ही फल आने शुरू हो जाते हैं. आप घर बैठे ही नेचुरल तरीके से पके अनार को खा सकते हैं. वहीं, बाजार में अनार 100 से 200 रुपए किलो में बिकता है.

homelifestyle

घर पर कम जगह में उगेंगे रसीले अनार, गमले में नहीं…इस चीज में लगाएं पौधा



Source link