Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
युवाओं का मार्च और रैली
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे शौर्य स्मारक से होगी. यहाँ कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ एकत्रित होंगे. इसी स्थान से “भारत का समय – पृथ्वी का समय” बाइक रैली निकलेगी, जो श्यामला हिल्स थाने तक जाएगी.
थाने पहुँचने के बाद बाइक रैली पैदल मार्च में बदल जाएगी और युवा मुख्यमंत्री निवास के मुख्य द्वार तक पहुँचेंगे. यह आयोजन आधुनिकता और परंपरा को जोड़ने का प्रतीक होगा.
अनावरण और युवा संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11 बजे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण करेंगे और इसके मोबाइल ऐप को लॉन्च करेंगे. इसी मौके पर “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी: भारत के समय की पुनर्स्थापना की पहल” विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम होगा.