अमरपाटन में नशीला कफ सीरप सप्लाई करती महिला गिरफ्तार: स्कूटी की डिक्की से 24 हजार की 120 शीशी जब्त – Maihar News

अमरपाटन में नशीला कफ सीरप सप्लाई करती महिला गिरफ्तार:  स्कूटी की डिक्की से 24 हजार की 120 शीशी जब्त – Maihar News


नशीला कफ सीरप सप्लाई करती महिला गिरफ्तार

मैहर जिले के अमरपाटन में पुलिस ने नशीला कफ सीरप की सप्लाई करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 24 हजार रुपए कीमत की नशीली कफ सिरप बरामद की गई है।

.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला सफेद रंग की स्कूटी से नशीला कफ सीरप की सप्लाई कर रही है। वह NH 30 मार्ग से अमरपाटन और कंचनपुर ढाबा के पास आई टी आई कॉलेज के पास से गुजरने वाली थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घात लगाई। सूचना के अनुसार सफेद स्कूटी से आई महिला को घेर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे अमरपाटन थाना लाया गया। स्कूटी की डिक्की से 120 शीशी onraxe कफ सिरप बरामद की गई।

थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते के अनुसार, आरोपी की पहचान रोजी खान (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह वॉर्ड क्रमांक 12 अमरपाटन की रहने वाली है। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट और अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link