एमएस धोनी ने मुझे गाली दी… 2 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय क्रिकेटर का खुलासा

एमएस धोनी ने मुझे गाली दी… 2 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय क्रिकेटर का खुलासा


Last Updated:

मोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के दौरान उन्हें गाली दी थी.

एमएस धोनी ने मुझे गाली दी... 2 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय क्रिकेटर का खुलासाएमएस धोनी प्रैक्टिस के दौरान.
नई दिल्ली. एमएस धोनी को पूरी दुनिया ऐसा कप्तान मानती है जो दबाव में कभी नहीं बिखरता. वह वर्ल्ड कप का स्टेज हो या आईपीएल जैसी लीग. धोनी हमेशा कैप्टन कूल के रोल में ही दिखे हैं. यही कारण है कि मोहित शर्मा के इस खुलासे ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है कि धोनी ने उन्हें गाली दी थी. मोहित शर्मा भारत के लिए 34 मैच खेल चुके हैं, जिनमें दो वर्ल्ड कप भी शामिल हैं.

मोहित शर्मा भारत के उन मीडियम पेसर्स में शामिल हैं, जिन्हें 2010 के दशक में फैंस का खूब प्यार मिला. भारतीय टीम के लिए उनका करियर भले ही बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन वे आईपीएल के सितारे क्रिकेटरों में शुमार हैं. मोहित का आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आया. शायद यही वजह है कि 2014 के टी20 वर्ल्ड कप और 2015 के वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में मोहित शर्मा का नाम शुमार रहा. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 3 और वनडे वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले हैं.

एमएस धोनी के साथ कई बरस खेलने वाले मोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कैप्टन कूल के उस पहलू पर बात की, जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. मोहित ने CricTracker से बातचीत में बताया, ‘मेरे करियर में कई ऐसे लम्हे आए जब दबाव में भी धोनी बेहद कूल नजर आए. आप उनसे उम्मीद नहीं करते कि वे अपना आपा खो देंगे. लेकिन CLT20 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक पल ऐसा आया था. माही भाई ने ईश्वर पांडे को गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन मैंने सोचा कि उन्होंने मुझे बुलाया है.’

मोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने अपना रन-अप शुरू किया. तभी माही भाई ने कहा कि उन्होंने मुझे गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया था. फिर उन्होंने ईश्वर को बुलाने की कोशिश की. लेकिन अंपायर ने कहा कि मुझे गेंदबाजी जारी रखनी होगी क्योंकि मैंने अपना रन-अप शुरू कर दिया था.’  26 वनडे खेल चुके मोहित शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने (धोनी) मुझ पर गुस्सा किया और मुझे गाली दी. मैंने ओवर की पहले गेंद पर यूसुफ [पठान] भाई का विकेट लिया. लेकिन जश्न के दौरान भी माही भाई मुझे गालियां दे रहे थे.’

एमएस धोनी और मोहित शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग में कई सालों तक साथ रहा. साल 2023 में मोहित सीएसके छोड़ गुजरात टाइटंस से जुड़ गए. इस साल उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची. मोहित ने फाइनल का आखिरी ओवर फेंका, जिसकी अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

एमएस धोनी ने मुझे गाली दी… 2 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय क्रिकेटर का खुलासा



Source link