केलमनीया डैम में शराब पीते वक्त युवक डूबा, मौत: 2 साथी मौके से फरार; साथियों के भागते समय का ग्रामीणों ने बनाया VIDEO – Shahdol News

केलमनीया डैम में शराब पीते वक्त युवक डूबा, मौत:  2 साथी मौके से फरार; साथियों के भागते समय का ग्रामीणों ने बनाया VIDEO – Shahdol News


हादसे के बाद मौके से बाइक लेकर भागे साथी।

शहडोल के केलमनीया डैम में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। सोमवार शाम को तीन युवक डैम किनारे शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक युवक डैम में गिर गया। उसके दो साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

.

आसपास मछली पकड़ रहे लोगों ने घटना देखी। उन्होंने युवक के साथियों को आवाज लगाई। लेकिन दोनों युवक नहीं रुके। एक ग्रामीण ने भागते समय उनका वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सामने आया है।

हादसे के बाद मौके से भागते मृतक के साथी।

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया, जिसमें युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है।

शव को पानी से निकलती एसडीईआरएफ की टीम।

शव को पानी से निकलती एसडीईआरएफ की टीम।

पुलिस वीडियो के आधार पर फरार हुए दोनों युवकों की तलाश कर रही है। एक मछुआरे ने बताया कि तीनों युवक बाइक से आए थे। शराब पीने के दौरान एक साथी के डूबने के बाद दोनों युवक बाइक लेकर भाग गए।

बाइक लेकर भागते दिखे साथी

थाना प्रभारी सिंहपुर एमएल रागडाले ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को एक सूचना दी। उन्होंने बताया कि बाइक में सवार होकर तीन लोग डैम पहुंचे थे और पास में बैठकर शराब पी रहे थे। इसमें से एक युवक डैम के पानी में गिर गया। इसके बाद उसके साथ दोनों बाइक लेकर भाग गए हैं। मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है। साथियों की तलाश जारी है।



Source link