छतरपुर में अवैध शराब के साथ कुख्यात आरोपी गिरफ्तार: झाड़ियों में छिपाकर रखी 63 लीटर शराब जब्त; हत्या समेत कई मामले दर्ज – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में अवैध शराब के साथ कुख्यात आरोपी गिरफ्तार:  झाड़ियों में छिपाकर रखी 63 लीटर शराब जब्त; हत्या समेत कई मामले दर्ज – Chhatarpur (MP) News



झाडियों में छिपाकर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर में सिविल लाइन पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, महर्षि स्कूल के पास से 63 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत करीब 26 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बीडी कॉलोनी के रहने वाले कुख्यात आरोपी विमल खटीक को ग

.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महर्षि स्कूल के पास झाड़ियों में अवैध शराब छिपाई गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी विमल खटीक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुराना है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया- विमल खटीक का आपराधिक रिकॉर्ड काफी खराब है। उस पर पहले से ही हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी और आबकारी से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

नशा मुक्ति अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता

छतरपुर पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार सक्रिय है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। इस दौरान, एनडीपीएस एक्ट में 82 और आबकारी एक्ट में 2000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने अब तक 52 क्विंटल अफीम के पौधे, 1000 किलो गांजा, 500 नशीली सिरप की शीशियां, 1100 नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन और 16,000 लीटर अवैध शराब जब्त की है।



Source link