छिंदवाड़ा में अब पालक करेंगे शिक्षकों का स्वागत: कलेक्टर का नवाचार; विद्यालय में शिक्षकों का टीका लगाकर होगा स्वागत – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब पालक करेंगे शिक्षकों का स्वागत:  कलेक्टर का नवाचार; विद्यालय में शिक्षकों का टीका लगाकर होगा स्वागत – Chhindwara News



छिंदवाड़ा के सभी सरकारी स्कूलों में पालक स्वयं शिक्षकों का स्वागत करेंगे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले पालक बारी-बारी से स्कूल पहुंचेंगे और शिक्षकों के आगमन पर उन्हें तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। इसके लिए सभी एसडीएम और शिक्षा व

.

सिर्फ स्वागत ही नहीं, बल्कि कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और प्रधानपाठक के कक्ष (चैंबर) में एक विशेष सुविचार लिखा जाए। यह सुविचार होगा “आप इस विद्यालय के भाग्य विधाता हैं और बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है।”

कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना उद्देश्य इसका उद्देश्य यह है कि प्रतिदिन इसे पढ़कर प्राचार्य और प्रधानपाठक अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए प्रेरणा के साथ कार्य करें। इस नवाचार से उम्मीद की जा रही है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होगी और शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।



Source link