ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप: कटनी में आदिवासी महासभा संगठन बोला-ट्रैफिक टीआई की मिलीभगत से चल रहे ओवरलोड वाहन – Katni News

ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप:  कटनी में आदिवासी महासभा संगठन बोला-ट्रैफिक टीआई की मिलीभगत से चल रहे ओवरलोड वाहन – Katni News



ओबीसी महासभा ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कटनी में यातायात व्यवस्था की हालत गंभीर हो गई है। बिरसा मुंडा आदिवासी महासभा संगठन ने एसडीओपी उमराव सिंह को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

.

ट्रैफिक टीआई पर मिलीभगत का आरोप

संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश गोटिया ने यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रभारी की मिलीभगत से प्रतिबंधित मार्गों पर ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। साथ ही यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है।

आंदोलन और धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष बीके पटेल ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।

एसडीओपी उमराव सिंह ने कहा कि उन्हें यातायात व्यवस्था की शिकायत मिली है। वे जल्द ही जांच करेंगे और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करेंगे।



Source link