डिंडौरी जनपद पंचायत के सारंगपुर पड़रिया गांव में वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार को ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे और सरपंच टेक सिंह परस्ते और सचिव राजेश मसराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
.
ग्रामीण संतोष सिंह और राम लाल मरावी ने बताया कि सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत की बैठकों में लिए गए निर्णयों की जानकारी न तो पंचों को देते हैं और न ही ग्रामीणों को। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2024-25 और 2025-26 में पंच परमेश्वर और 15वें वित्त से मिले करीब 34 लाख 14 हजार रुपए का गबन किया गया है।
फर्जी मैटेरियल भुगतान के नाम पर निकाले पैसे
शिकायत के अनुसार, फर्जी मैटेरियल भुगतान और आस्था फोटोकॉपी के नाम पर यह राशि निकाली गई है। गांव में ऑटो फिल्टर नहीं लगाया गया है। साथ ही, ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोसाइटी भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और राशन का वितरण ग्राम पंचायत भवन से करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने फर्जी भुगतान और अपूर्ण पड़े कार्यों की जांच के लिए टीम गठित करने की मांग की है।