बिहार के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जल्द होंगे इंटरनेशनल मैच, नीतीश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

बिहार के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जल्द होंगे इंटरनेशनल मैच, नीतीश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला


Last Updated:

Rajgir International Cricket Stadium: राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपा गया. 45000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान पर IPL और रणजी ट्रॉफी के मैच जल्द हो सकते हैं.

<br />बिहार के खेल इतिहास में नया अध्याय लिखने की तैयारी पूरी रफ़्तार पर है. राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपनी अंतिम रूपरेखा की ओर बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में इस स्टेडियम के रखरखाव का जिम्मा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंप दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि अब इस स्टेडियम की देखरेख बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के ज़रिये होगी और यहाँ क्रिकेट की बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का रास्ता खुल जाएगा.

करीब 90 एकड़ जमीन पर बन रहा यह स्टेडियम बिहार का सबसे बड़ा और आधुनिक स्टेडियम होगा. लगभग 45,000 दर्शकों की क्षमता के साथ यह न सिर्फ बिहार बल्कि पूर्वी भारत के प्रमुख क्रिकेट स्थलों में गिना जाएगा. इसका डिजाइन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज़ पर तैयार किया गया है.

स्टेडियम का निर्माण बिहार स्पोर्ट्स अकादमी के तहत किया जा रहा है. यहाँ की पिच और आउटफील्ड को उच्च गुणवत्ता का बनाने के लिए महाराष्ट्र से लाल मिट्टी और मोकामा से काली मिट्टी मंगाई गई है. उन्नत ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम की वजह से बारिश के बाद भी मैच जल्दी शुरू किए जा सकेंगे.

<br />राजगीर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जिम, मेडिकल रूम, ड्रेसिंग रूम, और दर्शकों के लिए मल्टीपल पवेलियन, मीडिया सेंटर और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. यह सब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. यही कारण है कि इसके तैयार होते ही इसे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी के लिए आसानी से प्रमाणित किया जा सकेगा.

<br />मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद 2025 में निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे थे और आउटफील्ड व पवेलियन की तेज़ी से चल रही तैयारियों पर संतोष जताया था. रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेडियम का 85-90% काम पूरा हो चुका है और साल 2025 के अंत तक इसके पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है.

अब तक बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए कोलकाता या दिल्ली का रुख करना पड़ता था. लेकिन राजगीर स्टेडियम के बन जाने से न केवल बिहार के युवाओं को विश्वस्तरीय मैच अपने राज्य में देखने को मिलेंगे, बल्कि यहाँ IPL और रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे. इससे राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स.

बिहार क्रिकेट के लिए यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक सपने का पूरा होना है. अब इंतजार है तो बस उस दिन का जब राजगीर की धरती पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा और पूरा स्टेडियम “चक्का! चौका!” की गूंज से भर उठेगा.

homesports

बिहार में जल्द होंगे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, नीतीश सरकार ने लिया ये फैसला



Source link