Last Updated:
पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज से बाहर हुए, मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने रिपोर्ट दी.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंसपैट कमिंस 1 अक्टूबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. पैट कमिंस 2025-26 एशेज के लिए फिट होने की दौड़ में भी हो सकते हैं. उन्हें न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड गेम भी छोड़ने के लिए कहा गया है. टीम मैनेजमेंट उन्हें जल्दबाजी में नहीं लाना चाहता, जिसका मतलब है कि वह एशेज के कुछ मैच भी मिस कर सकते हैं.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया, “कमिंस की पीठ की समस्या की गंभीरता के आधार पर वह पर्थ में नवंबर के अंत में पहले एशेज टेस्ट से पहले सभी व्हाइट-बॉल गेम्स मिस कर सकते हैं. न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड गेम खेलने से भी बचना पड़ सकता है. वह न्यूजीलैंड दौरे के लिए मंगलवार को नामित होने वाली टी20 टीम से बाहर रहेंगे.”
रिपोर्ट में जोड़ा गया, “ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं और मेडिकल स्टाफ के बीच इस बात की चिंता हो सकती है. कमिंस वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान कम ओवर फेंकने के बाद दर्द में आ सकते हैं, खासकर तीन जीवंत पिचों पर,”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें