मिनटों में चमचमाने लगेगी लोहे की कड़ाही, अपनाइए बघेलखंड का देसी नुस्खा

मिनटों में चमचमाने लगेगी लोहे की कड़ाही, अपनाइए बघेलखंड का देसी नुस्खा


Last Updated:

लोहे की कड़ाही की जिद्दी कालिख और चिकनाई को साफ करना अक्सर सिरदर्द बन जाता है. महंगे बाजारू क्लीनर भी कई बार बेअसर साबित होते हैं. ऐसे में यह बघेलखंडी घरेलू नुस्खा आपकी बड़ी मदद कर सकता है.

क्या आपने भी महसूस किया है कि आपकी लोहे की कड़ाही धीरे-धीरे काली और चिपचिपी होती जा रही है. ऐसे में लाख कोशिशों के बावजूद यह ठीक से साफ नहीं होती. सिर्फ पांच रुपये की फिटकरी से आप मिनटों में अपनी कड़ाही को बिल्कुल नई जैसी चमका सकते हैं.

सतना

हम अक्सर फिटकरी का इस्तेमाल पानी साफ करने या चोट पर करते हैं लेकिन यह लोहे के बर्तनों की सफाई में भी उतनी ही असरदार है. बघेलखंड की महिलाएं वर्षों से इसका उपयोग कर अपनी पुरानी कड़ाही को चमकदार और चिकनाई रहित बनाती रही हैं.

satna

लोहे की कड़ाही लगातार ऊंचे तापमान पर खाना पकाने से काली हो जाती है. तेल और घी की परतें सतह पर जमकर सख्त हो जाती हैं, जिससे साधारण साबुन और स्क्रबर बेअसर हो जाते हैं. यही वजह है कि बार-बार धोने पर भी चमक नहीं लौटती.

satna

फिटकरी जब हल्की गरम सतह से रगड़ी जाती है, तो यह चिकनाई को तोड़ देती है. इसके एसिडिक गुण जिद्दी कालिख को हटाकर सतह को मुलायम बनाते हैं. यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लोहे की कड़ाही के लिए बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट माना जाता है.

सतना

सबसे पहले कड़ाही को हल्का गरम करें और उस पर फिटकरी का टुकड़ा रगड़ें. थोड़ी देर बाद नींबू का रस, नमक और पानी डालकर स्क्रबर से रगड़ें. इस प्रक्रिया से कड़ाही की पुरानी चिकनाई और कालापन आसानी से हट जाएगा.

satna

लोकल 18 से बातचीत में स्थानीय निवासी कमला तिवारी ने कहा कि फिटकरी का प्रयोग हर घर में आसानी से किया जा सकता है. यह बाजार में मिलने वाले क्लीनर से सस्ता और सुरक्षित विकल्प है. साथ ही इससे कड़ाही को बिना किसी नुकसान के साफ किया जा सकता है.

satna

फिटकरी का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि कड़ाही बहुत ज्यादा गरम न हो वरना हाथ जल सकते हैं. साथ ही सफाई के बाद कड़ाही को अच्छी तरह सुखाना जरूरी है. गीला छोड़ देने से उस पर जंग लगने का खतरा रहता है.

satna

अगर आप इस तरीके को महीने में एक बार अपनाते हैं, तो आपकी कड़ाही कभी ज्यादा काली या चिपचिपी नहीं होगी. फिटकरी, नींबू और नमक का यह घरेलू नुस्खा आपकी रसोई को न सिर्फ चमकदार रखेगा बल्कि पैसे और समय दोनों की बचत करेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मिनटों में चमचमाने लगेगी लोहे की कड़ाही, अपनाइए बघेलखंड का देसी नुस्खा



Source link