Last Updated:
राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजसाउदी ने 2008 से 2024 तक ब्लैक कैप्स के लिए 126 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान 164 बल्लेबाजों का शिकार किया है. राशिद की बात करें तो उन्होंने अब तक 98 मैचों में 165 विकेट हासिल कर लिए हैं. अफगानिस्तान के कप्तान ने सोमवार शाम को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20आई ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में यूएई के तीन बल्लेबाजों को 21 रन देकर आउट किया.
| खिलाड़ी | टीम | मैच | विकेट | वेस्ट फीगर | 5 विकेट हॉल |
| राशिद खान | अफगानिस्तान/ICC | 98 | 165 | 5/3 | 2 |
| टिम साउदी | न्यूजीलैंड | 126 | 164 | 5/18 | 2 |
| ईश सोढी | न्यूजीलैंड | 126 | 150 | 4/12 | – |
| शाकिब अल हसन | बांग्लादेश | 129 | 149 | 5/20 | 2 |
| मुस्ताफिजुर रहमान | बांग्लादेश | 113 | 142 | 6/10 | 2 |
राशिद ने 26 अक्टूबर 2015 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अफगानिस्तान के लिए 97 मैच और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए एक मैच खेला है. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 163 विकेट लिए हैं और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाड़ी के रूप में 31 मई 2018 को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ओवर में 48 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया.
राशिद टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. उन्होंने अब तक 19 टीमों के लिए खेलते हुए 489 मैचों में 664 विकेट लिए हैं. टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में राशिद के बाद ड्वेन ब्रावो (582 मैचों में 631 विकेट) और सुनील नारायण (561 मैचों में 591 विकेट) का नाम आता है. राशिद अगली बार मंगलवार (2 सितंबर) को शारजाह में चल रही टी20आई त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें