सचिन तेंदुलकर ने स्कूली बच्चों के लिए रोकी कार: धार के धामनोद से गुजर रहा था काफिला; हाथ मिलाकर दिए ऑटोग्राफ – Dhamnod News

सचिन तेंदुलकर ने स्कूली बच्चों के लिए रोकी कार:  धार के धामनोद से गुजर रहा था काफिला; हाथ मिलाकर दिए ऑटोग्राफ – Dhamnod News


मंगलवार को महेश्वर से इंदौर जाते समय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का काफिला धार जिले के धामनोद से गुजरा। आईटीआई क्षेत्र में एक निजी स्कूल के बच्चे उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े थे।

.

बच्चों को देखकर सचिन ने अपनी कार रुकवाई। उन्होंने कार का शीशा नीचे किया और बच्चों से बातचीत की। समय की कमी के कारण वे कार से नहीं उतर सके, लेकिन कार में बैठे-बैठे ही बच्चों से हाथ मिलाया। कुछ बच्चों से उनका नाम पूछा और ऑटोग्राफ भी दिए।

स्कूल के बच्चों ने फूल मालाओं से सचिन का स्वागत किया। बच्चों के आग्रह पर सचिन ने वादा किया कि अगली बार वे स्कूल जरूर आएंगे। स्कूल संचालक विजय पारीक ने बताया कि जब से बच्चों को पता चला था कि सचिन इस रास्ते से गुजरेंगे, तब से वे उत्साहित थे।

सचिन के साथ उनका पूरा परिवार भी था। बच्चे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से मिलकर बेहद खुश नजर आए।



Source link