घायल काे एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।
सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। यह घटना छिंदवाड़ा रोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास शनि मंदिर के समीप सोमवार रात करीब 12 बजे हुई।
.
एक बाइक सवार हर्षित राजपूत (35) लखनवाड़ा से सिवनी की ओर आ रहा था। शनि मंदिर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक चालक जमीन पर गिर गया। उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
सड़क पर घायल।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया है। घायल कृषि कार्य करता है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
युवक की हुई शिनाख्त
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर का कहना है कि सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया। घायल की पहचान हर्षित राजपूत पिता निरंजन सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष के नाम से हुई है।