सीएम 5 सितंबर को पन्ना के अमानगंज आएंगे: कमिश्नर और आईजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी – Panna News

सीएम 5 सितंबर को पन्ना के अमानगंज आएंगे:  कमिश्नर और आईजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी – Panna News


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितंबर को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के अमानगंज का दौरा करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कमिश्नर अनिल सुचारी और पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

.

कमिश्नर सुचारी ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक व्यवस्था और विभागीय प्रदर्शनी की जानकारी ली। साथ ही पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। वीआईपी और आम जनता के लिए आवागमन मार्ग की समीक्षा की।

अधिकारियों को कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक खन्ना ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने रूट चार्ट और यातायात व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला सम्मेलन और आमसभा होगी। वे विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।



Source link