Last Updated:
Satna News: खतरे के बाद भी ग्रामीण प्रथम उपसंभाग की टीम ने हिम्मत दिखाई. राजा सेन, गया कुशवाहा, चंद्रिका कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा और रचित दाहिया पानी में उतरकर पोल तक पहुंचे. गहरे पानी में उतर उन्होंने इंसुलेटर …और पढ़ें
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हुई तेज बारिश और बिजली गिरने से 33 केवी सोहावल लाइन में बड़ा फॉल्ट आ गया. इससे सितपुरा और आसपास के कई गांव अंधेरे में डूब गए. लाइन की पेट्रोलिंग की गई, तो पता चला कि बागरी पेट्रोल पंप के पीछे बांध के अंदर स्थित दो पोल के इंसुलेटर फेल हो गए हैं. मुश्किल यह थी कि वहां 300 मीटर तक 10 फीट गहरा पानी भरा हुआ था.
खतरे के बावजूद ग्रामीण प्रथम उपसंभाग की टीम ने हिम्मत दिखाई. राजा सेन, चंद्रिका कुशवाहा, गया कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा और रचित दाहिया पानी में उतरकर पोल तक पहुंचे. गहरे पानी में तैरते हुए उन्होंने इंसुलेटर बदले और लाइन को फिर से चार्ज किया. इस मुश्किल काम में परीक्षण सहायक जितेंद्र विश्वकर्मा और लाइन कर्मचारी राजभान कोरी ने भी अहम योगदान दिया.
ग्रामीणों ने दी दुआएं
घंटों की मेहनत और साहसिक कार्य के बाद प्रभावित गांवों में रोशनी लौटी. वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों और अधिकारियों ने कर्मचारियों की हिम्मत को सलाम किया. गांववालों ने लोकल 18 से कहा कि इन बिजली कर्मियों की वजह से आज गांव फिर से जगमगा उठा है. इनके जज्बे को सलाम है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं कि ये कर्मचारी असली हीरो हैं. आमतौर पर बिजली विभाग को लेकर शिकायतें सामने आती हैं लेकिन इस घटना ने तस्वीर बदल दी है. यह वीडियो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई बिजली कर्मियों की बहादुरी को सलाम कर रहा है.