8वीं, 10वीं पास वाले कर लें ये कोर्स, कंपनियां देंगी लाखों के पैकेज वाली जॉब, यहां 10 सितंबर तक होंगे एडमिशन

8वीं, 10वीं पास वाले कर लें ये कोर्स, कंपनियां देंगी लाखों के पैकेज वाली जॉब, यहां 10 सितंबर तक होंगे एडमिशन


Last Updated:

ITI Chhatarpur Admission: अगर आप कक्षा 8वीं या 10वीं पास हैं, तो भी आप आईटीआई के फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, डीजल मैग्नेट, वेल्डर, कारपेंटर, स्टेनो हिंदी और कोपा जैसे कोर्स करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं. जानें एडमिशन प्रोसेस…. 

अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्योंकि 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, शासकीय आईटीआई छतरपुर में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर विभिन्न ट्रेड में एडमिशन हो रहे हैं.

Chhatarpur Admission 2025

फिलहाल, संचालनालय कौशल विकास जबलपुर द्वारा शासकीय आईटीआई संस्थान छतरपुर में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के अंतर्गत पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं, जो 10 सितम्बर 2025 तक चलेंगे.

Chhatarpur Admission 2025

इसमें कैंडिडेट (अभ्यर्थी) एमपी ऑनलाइन में जाकर 8वीं पास एवं 10वीं पास के पंजीयन करा सकते हैं. च्वॉइस फिलिंग कराकर एलाटमेंट लेटर संस्था में आकर प्रवेश ले सकते हैं. कैंडिडेट अगर प्रवेश लॉक करने के बाद प्रवेश नहीं लेते तो दूसरे दिवस प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा.

Admission 2025

छतरपुर शासकीय आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल डीके करोसिया बताते हैं कि छतरपुर जिले में कुल 5 शासकीय आईटीआई कॉलेज हैं, जिसमें आईटीआई कॉलेज छतरपुर, बकस्वाहा, बिजावर, चंदला और बड़ामलहरा शामिल हैं.

Admission 2025

शासकीय आईटीआई कॉलेज छतरपुर में NCVT द्वारा 8 ट्रेड संचालित हैं. इनमें 3 ट्रेड फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर मैकेनिक जैसे 2 वर्षीय कोर्स हैं और बाकी के ट्रेड जैसे डीजल मैग्नेट, वेल्डर, कारपेंटर, स्टेनो हिंदी और कोपा 1 वर्षीय कोर्स हैं. फिलहाल, शासकीय आईटीआई छतरपुर में वेल्डर की 26 सीट रिक्त हैं, जिसमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

Admission 2025

प्राचार्य डीके करोसिया बताते हैं कि आईटीआई के सभी कोर्स जॉब ओरिएंटेड होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद कोई भी छात्र घर नहीं बैठता है. वह इतना कुशल हो जाता है कि खुद ही अपना बिजनेस शुरू कर देता है. आत्मनिर्भर बनने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि आप शासकीय आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेकर खुद को कौशल बनाएं.

Admission 2025

प्राचार्य बताते हैं कि हमारे शासकीय आईटीआई कॉलेज छतरपुर में नामचीन कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. वैसे तो आईटीआई के सभी ट्रेड के छात्रों को नौकरी देने के लिए लिए कंपनियां आती हैं और सभी ट्रेड के छात्र नौकर भी कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक ट्रेड की ज्यादा डिमांड रहती है. क्योंकि ऑटोमोबाइल्स के कारखाने ज्यादा हैं. हालांकि, वेल्डर ट्रेड की भी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है.

Admission 2025

हमारे ही कॉलेज के बहुत सारे बच्चे गवर्नमेंट सेक्टरों में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में हमारे फिटर ट्रेड 4 बच्चे भाभा परमाणु अनुसंधान में गए हैं. एक छात्र का चयन रेलवे में हुआ है. BHEL में भी यहां के छात्र नौकरी कर रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर में तो हजारों आईटीआई छात्र काम कर रहे हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

8वीं, 10वीं पास वाले कर लें ये कोर्स, कंपनियां देंगी लाखों के पैकेज वाली जॉब



Source link