Bhindi in Gamla: अब गमले में ही उगाइए भिंडी, तरीका जान कहेंगे इतना आसान!

Bhindi in Gamla: अब गमले में ही उगाइए भिंडी, तरीका जान कहेंगे इतना आसान!


Last Updated:

Ladyfinger Growing Tips: अब बाजार से आपको सब्जियां खरीद कर लाने की जरूरत ही नहीं है, आसानी से आप गमले में ही चुनिंदा सब्जियां उगा सकते हैं जिसमें से एक है भिंडी. आइए जानते हैं इसे उगाने के टिप्स.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अगर आप भी ताजी सब्जी खाने के शौकीन हैं और आपके घर पर आप गमले में कुछ ऐसी सब्जी का पौधा लगाने के लिए जा रहे हैं कि जिससे आपको रोजाना सब्जी मिलते रहें तो उसमें सबसे बेस्ट है भिंडी. भिंडी का पौधा आप आसानी से आपके घर पर गमले में लगा सकते हैं. इसकी देखे रेख और देखभाल भी आपको ज्यादा नहीं करना है. केवल आपको एक्सपर्ट के अनुसार इन पांच बातों का ध्यान रखना है. जिससे आपका पौधा भी समय पर तैयार होगा और आपको समय पर भिंडी भी मिलना शुरू हो जाएगी रोजाना ताजी भिंडी मिलेगी. जिससे आपके पैसों की बचत होगी.

एक्सपर्ट कृषि अधिकारी ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की तो उन्होंने बताया कि केवल आप इन पांच आसान टिप्स से आपके घर पर गमले में भिंडी का पौधा लगा सकते हैं यह भिंडी का पौधा आपको 40 से 50 दिन में भिंडी देना शुरू कर देगा. आपको बस छोटी-छोटी बातों का पालन करना है. यदि आप भी एक्सपर्ट के अनुसार इन बातों का पालन करते हैं तो आपको रोजाना ताजी और हरी भिंडी मिलना शुरू हो जाएगी.

इन पांच बातों का रखें ध्यान 
अगर आप भी आपके घर में गमले में भिंडी का पौधा लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले गमला ले और मिट्टी तैयार करें 12 से 16 इंच गहरा गमला लें इसमें पानी की उचित निकासी हो जिसमें 50% सामान्य मिट्टी 20% को कोकोपिट और 30 प्रतिशत गोबर खाद्य वर्मी कंपोस्ट मिलाकर पोषक मिट्टी तैयार करें. तैयार मिट्टी को गमले में भरे और उंगलियों से छोटे गड्ढे बनाकर भिंडी के स्वस्थ बीजों को लगभग आधा से 1 इंच गहरा लगाए और ऊपर से मिट्टी की परत से ढक दे. बीज बोने के बाद मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पानी डालें गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिले मिट्टी को नम रखें लेकिन ज्यादा गिला न होने दे. पौधे के बड़े होने पर हर 15 दिन में गमले में अच्छे खाद की परत डालें अगर पौधे पर कीट दिखे तो नीम तेल के घोल का छिड़काव करें. लगभग 40 से 50 दिनों में भिंडी की पहली फसल तैयार हो जाती है. जब भिंडी नरम और लगभग 4 से 5 इंच लंबी हो जाए तो उसे तोड़ ले नई भिंडिया उगती रहेगी.

homeagriculture

Bhindi in Gamla: अब गमले में ही उगाइए भिंडी, तरीका जान कहेंगे इतना आसान!



Source link