जो रूट बोले- गाली दी? प्रसिद्ध कृष्णा का जवाब- भाई बस बोला ‘अच्छे लग रहे हो’

जो रूट बोले- गाली दी? प्रसिद्ध कृष्णा का जवाब- भाई बस बोला ‘अच्छे लग रहे हो’


Last Updated:

Prasidh Krishna: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान जो रूट के साथ मैदान पर हुई बहस के बारे में कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आया कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने इतने गुस्से के साथ प्रतिक…और पढ़ें

जो रूट बोले- गाली दी? प्रसिद्ध कृष्णा का जवाब- भाई बस बोला ‘अच्छे लग रहे हो’जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा की टक्कर
नई दिल्ली: टीम इंडिया को मिल चुका है मैदान का नया शेर. जब गेंद फेंके तो उसकी स्पीड से बल्लेबाज हिल जाए. एटिट्यूड ऐसा दिखाए कि सामने वाला तिलमिला जाए. याद कीजिए भारत का इंग्लैंड दौरा, बीते महीने की ही तो बात है. अपने प्रसिद्ध कृष्णा ने कैसे ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट को न सिर्फ गेंद से परेशान किया बल्कि स्लेजिंग से हिलाकर रख दिया.

भारत की जीत में प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम किरदार निभाया. दोनों पारियों में मिलाकर कुल आठ विकेट झटके. भारत ने पांचवें टेस्ट मैच को छह रन से जीतकर श्रृंखला को 2-2 से बराबर किया था. इस मैच के दूसरे दिन रूट और प्रसिद्ध के बीच तीखी बहस हुई थी. प्रसिद्ध ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा:

मुझे नहीं पता रूट ने क्यों उस तरह की प्रतिक्रिया दी. मैंने तो बस इतना कहा था, ‘आप अच्छे लग रहे हो’ और बात गाली गलौज तक पहुंच गई. मैंने कई खिलाड़ियों से बात की. मैंने रूट से भी बात की. मैंने पूछा क्या हुआ था तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा तुमने गाली दी’. मैंने कहा, ‘नहीं, मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा था’. रूट ने फिर कहा, ‘असल में मैं खुद को भी प्रेरित करने की कोशिश कर रहा था, इसलिए बात थोड़ी बढ़ गई.

प्रसिद्ध कृष्णा ने आगे ये भी कहा कि उन्हें इस खेल में यही सबसे ज्यादा पसंद है. वह हमेशा से इसे इसी तरह खेलते आए हैं. वह आज भी मैदान पर अपना सब कुछ झोंकते हैं. टीम के लिए संघर्ष करते देखना हर किसी के लिए सीखने लायक है.

सीरीज में लिए कुल 14 विकेट
इस 29 साल के गेंदबाज ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए, जिसमें श्रृंखला के पांचवें टेस्ट में आठ विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट मैच में 22 विकेट चटकाए है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जो रूट बोले- गाली दी? प्रसिद्ध कृष्णा का जवाब- भाई बस बोला ‘अच्छे लग रहे हो’



Source link