आगर मालवा में 2 दिनों से झमाझम बारिश।
आगर मालवा में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार की शाम एक घंटे तक झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। वहीं बुधवार को दोपहर 4 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई। जो रुक-रुक कर जारी है।
.
फसलों को मिली जरूरी पानी की आपूर्ति
बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। किसानों के लिए यह वर्षा लाभकारी साबित हो रही है क्योंकि खेतों में खड़ी फसलों को पानी की जरूरत थी। बारिश से खेतों में नई जान आ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश जारी
जिले में चालू मानसून सीजन में अब तक 34 इंच वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष से कम है। भादौ माह में सावन से बेहतर वर्षा हो रही है। इससे आगामी दिनों में स्थिति संतुलित होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इससे आमजन को राहत मिलेगी। साथ ही अच्छी पैदावार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।