Sagar News: मध्य प्रदेश का दिल सागर, देश की टॉप स्मार्ट सिटी में शुमार है. 1600 करोड़ खर्च के बाद भी शहरवासी टोटकों पर निर्भर हैं. तंग गलियों से पॉश कॉलोनियों तक, घरों के बाहर लाल रंग की बोतलें लटकी दिखती हैं. लोग मानते हैं, ये बोतलें आवारा कुत्तों को दूर रखती हैं. सागर में कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या से हर महीने 1000 से अधिक काटने के मामले सामने आते हैं. इससे लोग परेशान हैं.