लव जिहाद फंडिंग मामले में आरोपी अनवर कादरी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अनवर कादरी 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। पूछताछ में अनवर से कई बातों का खुलासा हुआ है, लेकिन अभी भी कई बातें है जो सामने आना बाकी है। पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि अनव
.
लव जिहाद फंडिंग मामले में पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया था। FIR होने के बाद से ही अनवर फरार हो गया था। वह इंदौर से भागकर नेपाल पहुंच गया था। जहां पर वह फरारी काट रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह नेपाल से वापस इंदौर आया और कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
अब तक ये बातें सामने आ चुकी हैं
अभी तक की पुलिस पूछताछ में पुलिस के सामने कई बातें सामने आ चुकी है। जैसे कि वह इंदौर से कैसे भागते हुए नेपाल पहुंचा। नेपाल में कहां-कहां रुका। उसकी दूसरी पत्नी दो बार उससे मिलने नेपाल गई। काठमांडू में जिस होटल में रुका उसका पेमेंट बेटी आयशा ने ऑनलाइन किया था। इसके बाद वह महाराष्ट्र के रास्ते से होते हुए इंदौर तक पहुंचा था। नेपाल में उसने सिम भी खरीदी थी। उसके पास दो मोबाइल थे, जिसमें एक उसने तोड़ दिया था। इसके अलावा दो लोगों के नाम और सामने आए जिनके नाम की सिम का इस्तेमाल अनवर और उसकी बेटी कर रहे थे। इसके अलावा भी कई बातें पुलिस के सामने आई हैं।
कुछ दिनों पहले अनवर ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
नागपुर में तलाश करेगी मोबाइल
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि अनवर से पूछताछ में ये बात पता चली है कि उसने एक मोबाइल तोड़कर नागपुर में फेंक दिया था। अब उस मोबाइल की तलाश में पुलिस की एक टीम जाएगी और मोबाइल तलाश करेगी। आशंका है कि उस मोबाइल में पुराना डेटा मिल सकता है। हालांकि इसके लिए पुलिस कोर्ट से परमिशन भी लेगी।
रिमांड मांग सकती है पुलिस
आरोपी अनवर कादरी 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस का कहना है कि अनवर से ओर भी पूछताछ की जाना है। इसलिए उसे कोर्ट पेश कर कोर्ट से उसका और रिमांड मांगा जा सकता है। इधर, पुलिस कादरी के फाइनेंशियल सोर्स के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा कादरी की बेटी आयशा से जेल में पूछताछ की परमिशन लेने के लिए भी पुलिस कोर्ट को लेटर लिख चुकी है।