जड़वासाकला व बांगरोद के बीच रेलवे अंडरब्रिज पर स्कूल बस ड्रायवर ने पानी में उतारी बस।
रतलाम शहर समेत जिले में एक दिन मंगलवार को बारिश थमने के बाद बुधवार फिर से बारिश शुरू हो गई। सुबह से रुक-रुक रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। दोपहर बाद तेज मूसलाधार बारिश से रतलाम-खाचरौद मार्ग स्थित कुरेल नदी की रपटे पर पानी आ गया। जिससे दोनों तरफ वा
.
कुछ वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए। 4 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट के चलते कलेक्टर राजेश बाथम ने कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
बाजार में पानी भरा रतलाम जिले में बारिश का कहर जारी है। बुधवार दोपहर तीन बजे बाद हुई बारिश से बांगरोद गांव के बाजार में नदी का नजारा हो गया। गांव में स्थित खाटू श्याम बर्बरीक मंदिर पर एकादशी के कारण भक्तों को पानी के बीच ट्रैक्टर में बैठाकर छोड़ा गया। गांव के बाजार में पानी ही पानी नजर आया।
कुरेल नदी के पुल पर आया पानी। रतलाम-खाचरौद मार्ग हुआ बंद।
रतलाम खाचरौद रोड बंद गांव मलवासा से गुजर रही रतलाम-खाचरौद मार्ग पर कुरेल नदी के पुल के ऊपर पानी आ गया। दोपहर 4 बजे से यह मार्ग बंद करना पड़ा। कुछ लोग जान जोखिम डाल अपने वाहन पानी में लेकर निकालते रहे। शाम 7 बजे पुल पर ओर ज्यादा पानी आ गया। ग्रामीणों के मुताबिक रात 12 बजे बाद ही पुल से पानी उतरने की संभावना है। रतलाम शहर में भी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया।

रतलाम शहर में शाम को बारिश होने से सड़को पर पानी भर गया।
पानी भरे अंडरब्रिज में उतारी स्कूल बस
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण रेलवे अंडर ब्रिज में भी पानी भर गया। जड़वासा कला व बांगरोद गांव के बीच रेलवे अंडरब्रिज पर पानी भर गया। लाल निशान से ऊपर पानी था। फिर भी बांगरोद के एक प्राइवेट स्कूल के बस चालक ने बस को पानी में उतार दिया। बस में स्टूडेंट बैठे हुए थे। कई लोग अपनी जान जोखिम में अपने वाहन पानी में से निकालते रहे।
कल नर्सरी से 8 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
बारिश के कारण अतिवृष्टि होने और 4 सितंबर को हेवी रेन के अलर्ट के चलते रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने कक्षा नर्सरी से 8वीं तक शुक्रवार को 4 सितम्बर को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिले के में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसआई, माध्यम शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंध स्कूलों में छुट्टी रहेगी। शिक्षक अपने निर्धारित समय पर स्कूल में मौजूद रहेंगे। कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित होगी।

चेतावनी लिखी होने के बावजूद वाहन चालक पानी में से निकलते रहे।

अंडरब्रिज में खतरे के निशान से पानी ऊपर होने के बावजूद वाहन चालक पानी में से निकलते रहे।

गांव बांगरोद के मुख्य बाजार में पानी के कारण ट्रैक्टर में बैठाकर लोगों को मंदिर परिसर की तरफ छोड़ा गया।

गांव बांगरोद में इतना पानी था कि खड़ी कार भी आधी डूब गई।