खरगोन में बुधवार को दोपहर 3:30 बजे से रात 7:30 बजे तक लगातार बारिश हुई। इस दौरान डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। जिले की औसत 32.5 इंच में से 22.5 इंच बारिश हो चुकी है। जो जरूरत से 10 इंच बारिश कम है।
.
बारिश के दौरान शाम 7 बजे से 7:30 बजे तक फॉल्ट के कारण शहरी बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बस स्टैंड क्षेत्र में अंधेरा पसर गया।
कपास की फसल को पहुंचा नुकसान किसानों को कपास की फसल को नुकसान की आशंका है। नालियों में पानी जमा होने से फसल के पीली पड़ने का खतरा है। रात में फूल और पूड़ी के गलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ क्षेत्रों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। जिले में अब तक 565 मिमी औसत बारिश हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 692 मिमी था। जिले की सामान्य वार्षिक औसत बारिश 825 मिमी है।
बारिश के बाद शहर में जगह जगह जलभराव की स्थित बन गई।