ग्वालियर में व्यापारी से ₹5 लाख की लूट: बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश दूर तक घसीटते ले गए; व्यापारी हुआ घायल – Gwalior News

ग्वालियर में व्यापारी से ₹5 लाख की लूट:  बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश दूर तक घसीटते ले गए; व्यापारी हुआ घायल – Gwalior News


व्यापारी थाना में अपने साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस अफसरों को बताते हुए।

ग्वालियर में मंगलवार रात बालाजी नमकीन के एक डीलर से बाइक सवार बदमाश कैश से भरा बैग लूट ले गए। बदमाशों ने व्यापारी पर उस समय झपट्टा मारा, जब वह कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे सड़क पर 10 फीट तक घसीटते हुए ले गए, जिस

.

घटना के बाद बाइक सवार बदमाशों को कुछ राहगीरों ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर वह गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए। घटना महाराजपुरा थाना स्थित पटरी रोड की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी अपने कर्मचारी के साथ निकलता हुआ।

बैग बचाने की कोशिश में 10 फीट तक घिसटते रहे व्यापारी

शहर के भगत सिंह नगर निवासी 60 वर्षीय राममोहन सेठ व्यापारी हैं और इस समय बालाजी नमकीन के डीलर हैं। शताब्दीपुरम के टाइगर चौक पर उनका बालाजी नमकीन का गोदाम है। मंगलवार रात वे गोदाम से कलेक्शन के पांच लाख रुपए एक बैग में रखकर कर्मचारी रमन रावत के साथ निकले थे।

जब वे पटरी रोड स्थित सद्गुरु किराना स्टोर के सामने पहुंचे, तभी ब्रेकर आने पर कर्मचारी ने बाइक धीमी की। इसी दौरान दो बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने बैग बचाने के लिए पकड़ मजबूत की तो वे बाइक से गिर गए और 10 फीट तक घिसटते चले गए, जिससे वे घायल हो गए। इसी बीच उनकी पकड़ ढीली पड़ते ही बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए।

राहगीरों ने लुटेरों को रोकना चाहा तो फायरिंग करते हुए भागे

जब बदमाश भाग रहे थे तो कुछ अन्य बाइक सवार और राहगीरों ने उनको रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाश कट्टे से गोलियां चलाते हुए भाग निकले। जिस तरह से बदमाशों ने गोलियां चलाई, आसपास के लोग घबरा गए और दहशत में आ गए। बदमाश लूट के बाद पटरी रोड से धर्मवीर पेट्रोल पंप की तरफ भागे हैं। पुलिस ने की नाकेबंदी, सफलता नहीं मिली

मामले का पता चलते ही महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शहर के साथ ही हाईवे पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस अब CCTV कैमरे खंगाल रही है। जिससे बदमाशों को कोई सुराग लग सके।

लूट का तरीका मुरैना गैंग जैसा

पिछले कुछ समय में शहर में जितनी भी लूट हुई हैं। बदमाशों का कनेक्शन पड़ोसी जिले मुरैना से निकला है। यह गैंग भी पुलिस को मुरैना के होने के सबूत दे रही है। मुरैना की गैंग जब भी वारदात करती है तो फायरिंग जरूर करती है। पुलिस को सबूत तलाश रही है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया

QuoteImage

एक व्यापारी के साथ 5 लाख रुपए की लूट हुई है। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

QuoteImage



Source link