जब मर्जी हो तब दूसरी गेंद ले लो… टेस्ट मैच को बैटर्स का कब्रगाह बना सकती है दिग्गज की यह सलाह

जब मर्जी हो तब दूसरी गेंद ले लो… टेस्ट मैच को बैटर्स का कब्रगाह बना सकती है दिग्गज की यह सलाह


Last Updated:

एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट में 160 ओवर के भीतर कभी भी नई गेंद लेने का सुझाव दिया है. माइकल वॉन ने सब्स्टीट्यूट नियम बदलने की मांग की है. ये ऐसी मांग या सुझाव हैं जो क्रिकेट की सूरत बदल सकते हैं.

जब मर्जी हो तब दूसरी गेंद ले लो! टेस्ट मैच की सूरत बदल सकती है दिग्गज की सलाहएलिस्टेयर कुक के नाम टेस्ट मैचों में 12,472 रन दर्ज हैं.
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की बेहद रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली गई. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी नाम से खेली गई यह सीरीज तमाम उलटफेर के बाद 2-2 से बराबर रही. इस सीरीज में कभी बैट तो कभी बॉल का पलड़ा भारी रहा लेकिन लगता है कि एलिस्टेयर कुक इससे संतुष्ट नहीं हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बढ़ाने के लिए ऐसा सुझाव दिया है जो इस खेल की सूरत बदल सकता है. उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीमों को 160 ओवर के भीतर किसी भी समय नई गेंद लेने की अनुमति दी जानी चाहिए. अभी कोई भी टीम तभी नई गेंद ले सकती है जब पहली वाली गेंद से 80 ओवर का खेल हो चुका हो.

एलिस्टेयर कुक के नाम टेस्ट मैचों में 12,472 रन दर्ज हैं. ये आंकड़े अपने आप में गवाही देते हैं कि कुक का टेस्ट क्रिकेट में क्या रुतबा है. साल 2018 में संन्यास ले चुके एलिस्टेयर कुक अब इस फॉर्मेट में ऐसा बदलाव चाहते हैं, जो पेसर्स का दबदबा बढ़ा देगा. कुक ने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘मैं एक नया नियम जोड़ना चाहूंगा. यह गेंद से जुड़ा नियम है. नया नियम यह होगा कि 160 ओवर के बीच में आप जब चाहें नई गेंद ले सकते हैं. आपके पास 160 ओवरों के लिए दो नई गेंदें होंगी. आप दूसरी गेंद कभी भी ले सकते हैं. आप चाहें तो 30 ओवर के बाद भी ले सकते हैं या फिर और बाद में.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस पॉडकास्ट का हिस्सा थे. उन्होंने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नियम बदलने की मांग की. वॉन ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के मामले में क्रिकेट अन्य खेलों से पीछे है. क्रिकेट में सिर्फ कन्कशन मामलों तक ही रिप्लेसमेंट मिलता है. इस नियम को और सरल बनाने की जरूरत है. उन्होंने हाल ही में हुए भारत-इंग्लैंड सीरीज का उदाहरण दिया, जहां ऋषभ पंत फ्रैक्चर और क्रिस वोक्स चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे थे.

माइकल वॉन ने कहा, ‘मान लीजिए कि एक मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत के हाथ में चोट लगती है. वे बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर सकते. मौजूदा नियमों के तहत, भारत ध्रुव जुरेल जैसे दूसरे विकेटकीपर को नहीं ला सकता जब तक कि यह कन्कशन का मामला न हो.’  उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कन्कशन सब्स हैं. तो हमारे पास सब्स्टीट्यूट क्यों नहीं हैं? आखिर अन्य खेलों में खिलाड़ियों के चोटिल होने पर उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी शामिल किया जाता है. फिर क्रिकेट में ऐसा क्यों नहीं है.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

जब मर्जी हो तब दूसरी गेंद ले लो! टेस्ट मैच की सूरत बदल सकती है दिग्गज की सलाह



Source link