नर्मदापुरम के नए एडिशनल एसपी होंगे अभिषेक राजन: एएसपी आशुतोष मिश्रा जबलपुर भेजे गए, पचमढ़ी में एसआई को डांटने पर हुए थे अटैच – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के नए एडिशनल एसपी होंगे अभिषेक राजन:  एएसपी आशुतोष मिश्रा जबलपुर भेजे गए, पचमढ़ी में एसआई को डांटने पर हुए थे अटैच – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम पुलिस मुख्यालय से मंगलवार देर रात 11:30 बजे तबादला सूची जारी की गई, जिसमें 25 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। नर्मदापुरम के एएसपी आशुतोष मिश्रा का तबादला जबलपुर कर दिया गया है। उनकी जगह अभिषेक राजन को नर्मदापुरम का नया एएसपी बनाया

.

सूची के अनुसार एएसपी आशुतोष मिश्रा को उप सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर पदस्थ किया गया है। वे करीब दो साल से नर्मदापुरम में पदस्थ थे। अब उनकी जगह जबलपुर से अभिषेक राजन नर्मदापुरम आ रहे हैं।

अजाक एसपी स्टेला सुलिया ग्वालियर भेजी गईं

तबादले में नर्मदापुरम अजाक रेंज पुलिस अधीक्षक स्टेला सुलिया को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा ग्वालियर पदस्थ किया गया है।

सम्मेलन में हुई थी बहस, वीडियो हुआ था वायरल

ढाई महीने पहले पचमढ़ी में बीजेपी विधायक-सांसद सम्मेलन के दौरान एएसपी आशुतोष मिश्रा और एसआई कमल किशोर मौर्य के बीच मीडिया के सामने बहस हो गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों अधिकारियों को अनुशासनहीनता मानते हुए अटैच किया गया था। बाद में बहाल कर मूल पदस्थापना पर भेजा गया।

एएसपी मिश्रा की गाय भी रहती है चर्चा में

एएसपी आशुतोष मिश्रा गोपालक भी हैं। वे जहां भी पदस्थ होते हैं, अपनी गाय को साथ ले जाते हैं। नर्मदापुरम में भी उनके बंगले पर गाय मौजूद रही।



Source link