नाराज हुए निगमायुक्त: जोनल अधिकारियों से कहा – जलजमाव की स्थिति से बचने के लिए जो भी करना है करें – Indore News

नाराज हुए निगमायुक्त:  जोनल अधिकारियों से कहा – जलजमाव की स्थिति से बचने के लिए जो भी करना है करें – Indore News


निगमायुक्त ने जोनल अधिकारियों की बैठक ली।

बारिश में शहर में जल भराव की स्थिति बनने पर नगर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने जोनल अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल भराव की स्थिति न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के लिए कहा है। कहा कि जल भराव की स्थिति ना बने इसके लिए जो काम क

.

मंगलवार को निगमायुक्त ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कामों की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि शहर में कहीं भी जल भराव न हो इसके लिए सभी अपना काम मुस्तैदी के साथ करें, जिन इलाकों में जल भराव हुआ वहां के जोनल अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि जल जमाव की स्थिति से बचने के लिए जो भी काम करना है उसे करें। शहर की स्टॉर्म वाटर लाइन, चैंबर की सफाई, नालों की सुचारू निकाली के संबंध में डिटेल में बात की। जहां बड़े पैमाने पर पानी भर रहा है, वहां बहाव के पानी को डायवर्ट करने के लिए के लिए कहा है।

समस्या का समाधान समय पर करें

निगमायुक्त ने कहा कि बारिश के दौरान पानी की निकासी और ट्रैफिक की सुगमता के लिए क्यूआरटी टीम के कर्मचारियों की ड्यूटी नियत जगह पर प्रभावी ढंग से लगाने को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि निगम मुख्यालय और जोनल ऑफिसों में होने वाली जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहे और लोगों की समस्याओं का समय पर और नियमानुसार समाधान किया जाए।

अधिकारियों के साथ कामों की समीक्षा करते निगमायुक्त शिवम वर्मा।

चल समारोह को लेकर भी दिए निर्देश

निगमायुक्त ने आगामी श्री गणेश विसर्जन चल समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने झांकी मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था, सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही इन रास्तों पर लटके अनावश्यक केबल, वायर को हटाने के लिए और रास्ते से सटे चिह्नित जर्जर एवं खतरनाक मकानों पर सूचना बोर्ड लगाने को भी कहा है। बै



Source link